'उस एक गेंद ने जिंदगी को 2 हिस्सों में बांट दिया, मैंने अपने परिवार-बच्चों को भी शर्मिंदा किया'- वॉर्न

Shane Warne reveals secrets of personal life: महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे पहलुओं पर खुलकर बात की जिसने उन्हें शर्मिंदा भी किया और चर्चा में भी रखा।

Shane Warne
शेन वॉर्न  |  तस्वीर साभार: IANS

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में कई बड़े गेंदबाज हुए। लेकिन उनमें एक गेंदबाज ऐसा रहा जो सबसे अलग था। शेन वॉर्न। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने अपने बेमिसाल क्रिकेट करियर में वो सब कुछ हासिल किया जिसके वो हकदार थे। विश्व कप ट्रॉफी से लेकर आईपीएल ट्रॉफी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस लेग स्पिनर ने यूं तो कई बड़ी सफलताएं हासिल कीं लेकिन एक गेंद ऐसी थी जिसने उनकी दुनिया बदलकर रख दी। वार्न ने अपने करियर में कामयाबी और विवादों का समान रूप से सामना किया है। उन पर 2003 में डोपिंग के कारण 12 महीने का प्रतिबंध लगा और वह विश्व कप नहीं खेल सके थे। वॉर्न ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें खुलकर बताई हैं।

शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद

शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन विकेट लिए लेकिन एक गेंद ऐसी थी जो आज भी कोई नहीं भूल सका। इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में जब युवा वॉर्न ने माइक गैटिंग को अपनी बेहतरीन फिरकी पर बोल्ड किया तो उसको शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद का दर्जा दिया जाने लगा। वॉर्न के मुताबिक उस गेंद ने उनकी जिंदगी को दो हिस्सों में बांट दिया और परिणामों की परवाह किये बिना वर्तमान में जीने की उनकी आदत ने अक्सर उन्हें मुसीबत में डाला। उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय सिर्फ 23 साल का था । मुझे याद है कि लंदन में विंडमिल पब में जाता था । मैं मर्व ह्यूज के साथ जाता था और बाहर आने के बाद 25-30 फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिये खड़े रहते थे । मेरे बारे में हर बात छप जाती थी।’

ये है उस बेहतरीन गेंद का वीडियो (सौ.यूट्यूब)

मैं विचलित हो जाता था

वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट पर एक कार्यक्रम में कहा कि वह विचलित हो जाते थे जब मीडिया उनके बारे में अक्सर झूठी खबरें छापता था। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा डरा रहता था । मैं वर्तमान में जीने में भरोसा करता था और परिणामों की परवाह नहीं करता था । इससे कई बार मैं मुसीबत में भी पड़ा । मैने वही किया जो मैं चाहता था और मुसीबतें मोल ली।’

मैंने कई गलत फैसले लिए, परिवार-बच्चों को शर्मिंदा किया

शेन वार्न ने कहा, ‘मैं अपने सारे फैसले पर फख्र नहीं करता । मैने कई गलत फैसले लिये लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहा । मैने अपने परिवार और बच्चों को शर्मिंदा किया लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकता । मैने गलतियां की लेकिन कई अच्छी बातें भी की । कई बार लोग सिर्फ गलतियां देखते हैं क्योंकि उससे सुर्खियां बनती हैं।’

वॉर्न की अजीबोगरीब निजी जिंदगी

शेन वॉर्न ने अपने करियर के दौरान कई बार विवादों को न्योता दिया। कई बार ये मैदान के अंदर रहते हुए हुआ, तो कई बार मैदान के बाहर भी। उनकी निजी जिंदगी इतनी अजीब हो चुकी थी कि किसी को भरोसा नहीं होता था। सिमोन कैलेहन से शादी करने के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए लेकिन शादी से बाहर लड़कियों से अफेयर, अनजान लड़कियों को मैसेज भेजना और कई आपत्तिजनक वीडियो लगातार सामने आते रहे जिससे उनका शादीशुदा जीवन बिखर गया। आज भी उनको लेकर ऐसी खबरें आती रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर