नई दिल्लीः क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी आए और गए, कुछ ने रनों का अंबार लगाया, कुछ ने विकेटों की झड़ी लगाई..इन्हीं में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अच्छे रिकॉर्ड भी बनाए और कुछ अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी। आज जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बताएंगे उसने विकेटों के अलावा रन तो खूब बटोरे लेकिन उसके बावजूद उनके नाम एक भी शतक नहीं रहा।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जिस खिलाड़ी ने बिना कोई शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाए, वो थे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1992 से 2007 के बीच क्रिकेट खेला। इस बीच उन्होंने 145 टेस्ट मैचों की 199 पारियों में 3154 रन बनाए लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए। शेन वॉर्न के पास एक बार मौका था कि टेस्ट क्रिकेट में वो शतक पूरा कर लेते लेकिन वो एक रन से चूक गए। वो 99 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी रहा।
इन पांच खिलाड़ियों में सिर्फ श्रीलंका के निरोशन डिकवेला ऐसे क्रिकेटर हैं जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। शेन वॉर्न की बात करें तो वो बेशक कोई शतक नहीं जड़ पाए लेकिन अपने खास हुनर, यानी गेंदबाजी से उन्होंने दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़े। वो सबसे सफल स्पिनर बने और 708 विकेट लेकर इतिहास रचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल