आजकल के गेंदबाजों से नाराज हैं महान शेन वॉर्न, बताई अपनी दिल की बात

क्रिकेट
Updated Dec 15, 2020 | 18:54 IST | भाषा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा क्रिकेट जगत के गेंदबाजों को आंड़े हाथ लेते हुए बताया है कि उनमें ऐसी क्या कमी है जो उनको बल्लेबाजों से कमजोर बना रही है।

Shane Warne slams bowlers
शेन वॉर्न ने गेंदबाजों की आलोचना की  |  तस्वीर साभार: IANS

मेलबर्न: क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा गेंदबाजों में अपने कौशल को निखारने , नयी पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई।

मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही है चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले छह ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती है। वॉर्न का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं । वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं । हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस महान पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, ‘‘क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30-40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर