शेन वॉटसन बोले- पोंटिंग के साथ काम करके सुधर जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 22, 2022 | 22:40 IST

Shane Watson on Delhi Capitals captain Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत को अपने खेल में कुछ सुधारों की जरूरत है और इसको लेकर शेन वॉटसन ने कुछ खास दावा किया है।

Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022ः दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे रिषभ पंत
  • शेन वॉटसन ने बताया कैसे सुधरते जाएंगे रिषभ पंत
  • कोच रिकी पोंटिंग के साथ रिषभ पंत का एक और साल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन का मानना है कि ऋषभ पंत ने अभी तक कैरियर में असाधारण उपलब्धियां हासिल की है और दो बार के विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग के साथ काम करके वह और निखरेगा। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और पोंटिंग टीम के मुख्य कोच हैं।

वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘अपने क्रिकेट कैरियर की शैशवास्था में ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है और बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है मानो वह लंबे समय से खेल रहा है । वह अपने अनुभव से और निखरेगा और बेहतर होगा।’

ये भी पढ़ेंः शेन वॉटसन ने महान शेन वॉर्न को किया याद, गेंदबाजी के अलावा उनकी इस अविश्वसनीय प्रतिभा के बारे में बताया

वॉटसन ने कहा, ‘‘कप्तानी का मौका मिलना और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलना जो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं । रिकी में टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना जानता है।’’

पंत की धोनी से तुलना सही?

पंत की तुलना अक्सर महेंद्र सिंह धोनी से होती है लेकिन वॉटसन का मानना है कि दोनों अलग अलग व्यक्ति और क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया और लोग तुलना करते हैं लेकिन हर व्यक्ति के अपने कौशल होते हैं और अपनी क्षमता होती है । ऋषभ और धोनी दोनों अलग तरह के इंसान और क्रिकेटर है और दोनों के कौशल का जवाब नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ काफी शांतचित्त है और एम एस धोनी भी । मीडिया और लोग भले ही तुलना करते रहे लेकिन ऋषभ को अपना मुकाम बनाना होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर