बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जमकर धमाल मचाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 203 रनों की विशाल और रिकॉर्डतोड़ साझेदारी को अंजाम देते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट, फैंस और तमाम अन्य दिग्गजों ने इस पाकिस्तानी जोड़ी, खासतौर पर शतकवीर बाबर आजम की जमकर तारीफ की।
बाबर आजम ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 110 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी से प्रभावित हुए पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने उनकी तुलना भारतीय दिग्गज विराट कोहली से कर डाली। अख्तर के मुताबिक बाबर आजम ने जिस अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया वो कहीं ना कहीं विराट कोहली के अंदाज की तरह था।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बाबर आजम की तारीफों के पुल बांधते हुए शोएब अख्तर ने कहा, "इस चेज को सलाम। शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना विराट कोहली की खासियत हुआ करती थी। बाबर ने उसकी नकल करते हुए खुद को साबित किया है। बाबर का क्लास दुनिया में किसी भी अन्य बल्लेबाज से बेहतर है। उसके शॉट्स का चयन शानदार है और अगर उसका स्ट्राइक रेट 150-160 से ऊपर चला जाता है तब तो वो कुछ और ही हो जाता है। जब वो ऐसा करता है पाकिस्तान मैच जीतता है।"
ये भी पढ़ेंः बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाबर के साथ-साथ रिजवान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 172.65 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। इन दोनों की शानदार साझेदारी से पाकिस्तान को बेहतरीन जीत मिली। अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान को इसी चीज की जरूरत है। रन रेट और स्ट्राइक रेट। हमारे ओपनर बाबर आजम ने दिखाया कि वो आखिर क्यों दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है। जब वो ऐसे स्ट्राइक रेट से खेलता है तो रिजवान के लिए भी आसानी हो जाती है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल