इस भारतीय खिलाड़ी के दीवाने हुए शोएब अख्तर, कहानी बताई और की भविष्यवाणी !

Shoaib Akhtar's YouTube video: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन नए-नए वीडियो बनाकर चर्चा में बने रहते हैं। उनके ताजा वीडियो में वो युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ व उसकी कहानी कहते दिख रहे हैं।

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar  |  तस्वीर साभार: YouTube

नई दिल्लीः भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को युवा पाकिस्तानी टीम को रौंदा और फाइनल में जगह बनाई। भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को हर मामले में ध्वस्त करके रख दिया और 10 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो बने 18 वर्षीय ऑलराउंडर यशस्वी जायसवाल। इस युवा क्रिकेटर ने 1 विकेट लिया और नाबाद 105 रनों की पारी खेलते हुए भारत को बेहतरीन जीत दिलाई। यशस्वी की बल्लेबाजी देखकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी खुद को रोक नहीं सके और तारीफों की झड़ी लगा दी।

शोएब हुए दीवाने, बता डाली कहानी

जब पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को भारतीय अंडर-19 टीम ने 10 विकेट से रौंदा तो यू-ट्यूब पर शोएब अख्तर का वीडियो देखने लायक था। शोएब ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की और उनकी कहानी भी बता डाली। शोएब ने कहा, 'भारत का लड़का जायसवाल, उसने अपना गांव छोड़कर मुंबई आने का फैसला किया और वो दूध की डेरी में सोता था। ग्राउंड्समैन ने उससे कहा था कि मैं तुम्हें टेंट में सोने की जगह तभी दूंगा जब तुम कल नॉट आउट रहकर वापस आओगे। वो अंडर-19 में दो शतक जड़ चुका है और सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी भी है। जायसवाल सुबह गोलगप्पे बेचता था। वो अपने खाने के इंतजाम के लिए अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पूरी बेचता था।'

अपने ही खिलाड़ियों को दे डाली नसीहत

शोएब अख्तर ने यशस्वी जायसवाल की तारीफें करने के साथ-साथ पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी नसीहत दे डाली। शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कहा कि वो जायसवाल के संघर्ष से कुछ सीखें। शोएब कहते हैं, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जायसवाल के इतिहास को देखकर कुछ सीखना चाहिए। उसे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तकरीबन ढाई करोड़ रुपये में खरीदा है। वो अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए भागता रहा और अब पैसा उसके पीछे भाग रहा है।'

कर डाली भविष्यवाणी

इसके साथ ही शोएब अख्तर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी भी कर डाली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये खिलाड़ी एक दिन भारत की सीनियर टीम में खेलेगा और उसमें वो सब कुछ मौजूद है जो शीर्ष स्तर पर एक खिलाड़ी के अंदर होना चाहिए। शोएब ने कहा, 'जरा सोचिए ऐसे खिलाड़ी के बारे में, जो स्ट्रीट स्मार्ट है और अपनी जगह बनाने के लिए लड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को खरीदा और मेरे शब्दों को याद रखें की ये खिलाड़ी लंबा सफर तय करने वाला है। उसके अंदर ताकत, जुनून और खेल के लिए इच्छाशक्ति मौजूद है। वो भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलेगा इसकी गारंटी है।'

Yashasvi Jaiswal and Divyansh Saxena

शोएब अख्तर ने अंडर-19 के दूसरे ओपनर दिव्यांश सक्सेना की भी तारीफ की जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर यशस्वी का बखूबी साथ दिया। यशस्वी जायसवाल ने अब तक टूर्नामेंट के पांच मैचों में से तीन में अर्धशतक जड़े हैं, एक में शतक जड़ा है और एक मैच में नाबाद 29 रनों की पारी खेली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर