नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। अख्तर ने कहा कि कोहली ने अपने तेज गेंदबाजों में आक्रमकता भरी है और भारतीय क्रिकेट की मानसिकता को बदला है। अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में बताया कि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में कितना सुधार हुआ है।
अख्तर ने कहा, 'मेरे ख्याल से विराट कोहली ने कप्तान के रूप में शानदार भूमिका निभाई है। मैंने अनुष्का शर्मा को एक बार कहा था- मेरे ख्याल से विराट कोहली कप्तान बनकर गलती कर रहा है। मुझे पता था कि उस पर गजब का दबाव होगा और वो उसे दबा देगा। भारत में इतनी बड़ी जनसंख्या है। वहां 20,000 टीवी सेट और चैनल उसकी आलोचना करने के लिए काफी है। मेरे दिमाग में मुझे लगा, 'वो युवा लड़का है, उसे रन बनाने दो और अपना खेल खेलने दो।'
45 साल के शोएब अख्तर गलत साबित होकर खुश हैं। इंटरव्यू में अख्तर ने कोहली को तेज गेंदबाजों में आक्रमकता भरने का श्रेय दिया। अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली ने कप्तान बनकर चुनौती ली। उन्होंने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और सुनिश्चित किया कि अपनी जैसी आक्रमकता तेज गेंदबाजों में भी भरे। वो अपने तेज गेंदबाजों में आक्रमकता देखना चाहते हैं। वह मैदान पर असली विराट कोहली नहीं है। वो तेज गेंदबाजा है, जो इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी के रूप में दौड़ता है।'
विराट चाहता है कि उसके तेज गेंदबाज 20 विकेट ले और उसने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदल दी है। बता दें कि शोएब अख्तर अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने 178 टेस्ट और 247 वनडे विकेट लिए। अख्तर अपनी गति और आक्रमकता के लिए मशहूर थे। वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल