'मुझे उसके नेतृत्व में खेलने में मजा आया', कोहली या रोहित नहीं, ये प्लेयर है श्रेयस अय्यर का पसंदीदा कप्तान

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 21, 2022 | 08:00 IST

Shreyas Iyer on Favourite Captain: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बताया है।

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर   |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • श्रेयस अय्यर केकेआर की अगुवाई करेंगे
  • अय्यर पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय टीम के साथी केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने शांत व्यवहार और मैदान पर निर्णय लेने की सहज क्षमता के कारण वह उनके पसंदीदा कप्तान हैं।

अय्यर इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान राहुल के नेतृत्व में खेले थे और उन्होंने उनकी नेतृत्वक्षमता की जमकर प्रशंसा की।

अय्यर ने कहा, 'उनके नेतृत्व में खेलना अच्छा था। वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। मैदान पर और टीम की बैठकों में उनके अंदर आत्मविश्वास दिखता है। वह खिलाड़ियों का जिस तरह से समर्थन करता है, वह बहुत अच्छा है।'

यह भी पढ़ें: 'मेरा रिकॉर्ड शानदार पर मुझे...' जब श्रेयस ने अश्विन को बताया अपना सबसे बड़ा ख्वाब

उन्होंने कहा, 'वह बहुत शांत स्वभाव का है और मैदान पर सहजता से निर्णय लेता है। मुझे उसके नेतृत्व में खेलने में मजा आया।' राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी भी करवायी थी।

अय्यर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'उसने मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने के लिये दी थी जैसा पहले किसी कप्तान नहीं किया था, हां वह मेरा पसंदीदा कप्तान है!' पिछले साल तक पंजाब किंग्स की अगुवाई करने वाले राहुल 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: डे-नाइट टेस्ट में डबल-धमाल करने वाले पहले भारतीय बने श्रेयस अय्यर 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर