नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम का हाल ही में पाकिस्तान दौरा काफी हद तक सफल रहा। सुरक्षा कारणों के चलते श्रीलंका के दस बड़े खिलाड़ियों ने दौरे पर जाने से मना कर दिया था जिसके बाद कम अनुभवी खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजा गया। हालांकि, कम अनुभवी यह टीम अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। इस दौरे पर श्रीलंका ने जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से गंवाई वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
काफी वक्त बाद पाकिस्तान में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी मानी जा रही है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही अन्य बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान कड़ी सुरक्षा व्यव्यस्था का वादा कर दस साल बाद श्रीलंका को अपने यहां दौरे पर बुलाया। पूरा होने के बाद श्रीलंकाई टीम और अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों के लिए पाकिस्तान का धन्यवाद दिया।
हालांकि, कड़े सुरक्षा इंतजामात होने से श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा नाराज हैं। उनका कहना है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पूरे समय होटल के अंदर ही रहना पड़ा। उन्हें बाहर जाने की इजाजत तक नहीं थी। श्रीलंकन टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। सिल्वा का कहना है कि खिलाड़ियों और स्टाफ से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। टेस्ट सीरीज हालांकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जाएगी।
सिल्वा ने कहा, 'कड़ी सुरक्षा के चलते श्रीलंकाई टीम को होटल में ही रहना पड़ा। मैं तीन से चार दिन कमरे में रहकर परेशान हो गया था। हम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से बात करने के बाद टेस्ट सीरीज पर फैसला लेंगे। मालूम हो कि अगर श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा करने कr ख्वाहिश जतागी तो टेस्ट सीरीज को वहां पर भी शिफ्ट कराया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल