दादा और दीवार फिर दिखाएंगे साझेदारी का दम, मुलाकात में होगी इस मुद्दे पर चर्चा

क्रिकेट
Updated Oct 28, 2019 | 19:29 IST | भाषा

भारतीय क्रिकेट के भविष्य को तराशने के लिए भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो पूर्व कप्तान व पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फिर मुलाकात करने जा रहे हैं। बस इस बार ये साझेदारी थोड़ी अलग प्रकार की है।

Sourav Ganguly and Rahul Dravid
Sourav Ganguly and Rahul Dravid  |  तस्वीर साभार: PTI

नयी दिल्ली: लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ खेलने वाले दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ एक साथ मिलकर फिर से बेहतरीन साझेदारी को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इस बार प्रशासनिक तौर पर। गांगुली जहां बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, वहीं राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं। बुधवार को दादा और दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ की मुलाकात होगी, जहां दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट के भविष्य का खाका तैयार करेंगे।

राहुल द्रविड ने जुलाई में एनसीए प्रमुख का कार्यभार संभाला था। उन्होंने इस संस्था के लिए भविष्य की योजना का खाका तैयार कर रखा है। जब दोनों पूर्व कप्तानों की मुलाकात होगी तब द्रविड अपने विचार साझा करेंगे। ये मुलाकात बेंगलुरू में होगी। इस बैठक में बीसीसीआई ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी भाग लेंगे। तेईस अक्टूबर को होने वाली बैठक में एनसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तूफान घोष भी शामिल होंगे।

गांगुली और द्रविड पहले भी बीसीसीआई की तकनीकी समितियों का एक साथ हिस्सा रह चुके है। ऐसी ही एक बैठक की अध्यक्षता गांगुली ने की थी जबकि द्रविड उसमें अंडर-19 और ए टीम के मुख्य कोच के तौर पर भाग लिया था। एनसीए को भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाई लाइन’ माना जाता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह रिहैबिलिटेशन केंद्र सा बन गया है। गांगुली ने भी अध्यक्ष बनने के बाद इस बात को माना।

ऐसी संभावना है कि गांगुली एनसीए की नयी परियोजना की जानकारी लेंगे, जिसे विकसित किया जा रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘गांगुली और द्रविड़ एनसीए की भविष्य की योजना और उसके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’’ यह भी देखना होगा कि नये अध्यक्ष प्रतिबंध से वापसी कर पृथ्वी साव जैसे खिलाड़ियों की रिहैबिलिटेशन योजना के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के स्ट्रेंथ और अनुकूलन कार्यक्रम पर कितनी दिलचस्पी लेते है।

दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ियों की मुलाकात से काफी उम्मीदें है। लक्ष्मण ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘ अगर आप मुझ से एक चीज पूछेंगे तो मेरी दिलचस्पी इस बात पर होगी कि सौरव (गांगुली)कैसे पुनर्जीवित करते है। इस भारतीय टीम की मजबूती इसके बेंच स्ट्रेंथ के कारण है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर