जानिए कैसा है सौरव गांगुली की तबीयत का हाल, डॉक्टर आज करेंगे स्टेंट डालने के बारे में फैसला 

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 28, 2021 | 14:20 IST

बुधवार को सीने में बैचेनी की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भर्ती कराया गया था जानिए कैसा है उनकी तबीयत का हाल।

Sourav Ganguly
सौरव गांगुली 
मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली को बुधवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था
  • फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है गुरुवार को जांच के बाद होगा स्टेंट लगाने के बारे में फैसला
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन करके जाना था सौरव गांगुली की तबीयत का हाल

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के गुरूवार को कई मेडिकल टेस्ट किये जायेंगे जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जायेगा। गांगुली का उपचार कर रही पैनल में शामिल एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनकी एंजियोग्राफी किये जाने की संभावना है। डॉक्टर इसके बाद फैसला लेंगे कि दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं।

डॉक्टर ने कहा, 'गांगुली को कल रात अच्छी नींद आई। उन्होंने सुबह हल्का नाश्ता किया। उनके कई टेस्ट आज होने हैं जिसके बाद आगे के बारे में फैसला लिया जायेगा।'

मशहूर ह्रदय रोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी भी शाम को यहां पहुंच सकते हैं। वे टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद गांगुली का उपचार कर रहे डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे। डॉक्टर ने कहा, 'एक बार जांच के नतीजे आने पर हम तय करेंगे कि उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिये दो स्टेंट डालने हैं या नहीं।'

परिवार के सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह गांगुली को फोन करके उनका हाल चाल पूछा। माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी अस्पताल पहुंचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर