इन दोनों की वजह से पटरी पर लौट आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमः श्रीराम

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 24, 2020 | 06:15 IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े दो ऐसे चेहरों के बारे में बताया जिनकी वजह से खराब स्थिति से बाहर आते हुए वे एक बार फिर पटरी पर आ गए।

Australia national cricket team
Australia national cricket team  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच ने दिया बयान
  • जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया को फर्श से दोबारा अर्श पर लाने में अहम योगदान दिया
  • गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद बिगड़ गई थी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्थिति

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा है कि केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन और टिम पेन की अद्भुत कप्तानी के कारण एशेज सीरीज में सफलता मिली।

भारत के लिए आठ वनडे मैच खेलने वाला यह पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बदलाव की मुश्किल स्थिति का हिस्सा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को निलंबित करने के साथ टीम के बर्ताव को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाये गये थे। टीम को हालांकि लैंगर के मार्गदर्शन और पेन के नेतृत्व की अद्भुद क्षमता का काफी फायदा हुआ।

'मैं भाग्यशाली हूं जो इस सफर का हिस्सा रहा'

श्रीराम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केपटाउन से एशेज के अंत तक की यह हमारी (ऑस्ट्रेलियाई टीम की) यात्रा की एक शानदार कहानी है। मैं खुद को इसका हिस्सा होने पर बहुत भाग्यशाली मानता हूं।’’

ऑस्ट्रेलियाई प्रणाली से जुड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और यह लोगों के साथ काम करने का एक बड़ा समूह है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर