पूर्व क्रिकेटर ने IPL पर फोड़ा मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का ठीकरा, कहा-ये टेस्ट क्रिकेट के अंत की है शुरुआत 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 11, 2021 | 18:19 IST

India vs England cancelled Manchester Test: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द होने वाले पांचवें टेस्ट की वजह आईपीएल 2021 को बताया है।

Steve-Harmison
स्टीव हार्मिसन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने आईपीएल को बताया है मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने की वजह
  • उन्होंने इस निर्णय को टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरुआत तक करार दिया है
  • टी20 लीग के लिए शुरू हो चुकी है टेस्ट मैचों को रद्द करने की शुरुआत

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को डर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरुआत हो सकती है। उनका यह भी मानना है कि यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण ने इस मैच को रद्द करने में एक भूमिका निभाई।

यह सब आईपीएल के कारण हुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम में कोरोना की चिंताओं की वजह से रद्द कर दिया गया था। हार्मिसन ने कहा, 'यह बकवास है, यह वास्तव में है। मेरे शुरूआती विचार हैं कि यह टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत है। जब आप इस रास्ते से नीचे जाना चुनते हैं, तो बस हो गया। इससे पहले कि हम आलोचना शुरू करें, निष्पक्ष रहें, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ऐसा किया। हम इसमें पूरी तरह से निर्दोष पक्ष नहीं हैं क्योंकि हम घर आए थे जब हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है। लेकिन यह सब आईपीएल के कारण हुआ।'

हम शुरू कर चुके हैं खेलों को रद्द करना
उन्होंने कहा, 'आईपीएल पांच दिनों में शुरू होना है और दौरा शुरू होने से पहले भारत ने इस बारे में पूछा था कि आखिरी टेस्ट को आगे ले जाया सकता है या नहीं जिससे वे आईपीएल में जा सकें। यह मुझे ठीक नहीं लग रहा और मैं मैनचेस्टर के लोगों के लिए दुखी हूं। मुझे इंग्लैंड के खिलाड़ी, समर्थक और टेस्ट क्रिकेट के लिए दुख हो रहा है क्योंकि यह मेरे लिए वह जगह है जहां से यह शुरू होता है, अगर हम खेलों को रद्द करना शुरू कर रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर