शेन वॉर्न ने स्टीव वॉ को 'सबसे स्वार्थी क्रिकेटर' बताया था, अब पूर्व कप्तान ने यूं दिया जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated May 21, 2020 | 01:23 IST

Steve Waugh replies to Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपने पुराने साथी खिलाड़ी शेन वॉर्न द्वारा सबसे स्वार्थी क्रिकेटर बताए जाने पर अपना जवाब दिया है।

Steve Waugh and Shane Warne
Steve Waugh and Shane Warne  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि शेन वार्न और उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है क्योंकि वह इस महान स्पिनर द्वारा उनके खिलाफ की गयी टिप्पणियों जैसे कि ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ की परवाह नहीं करते। वॉ के सबसे ज्यादा ‘रन आउट’ के संदिग्ध रिकार्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए वार्न ने ट्वीट किया, ‘‘वाह, एस वॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट (104 बार) के रिकार्ड में शामिल थे और उन्होंने अपने जोड़ीदारों को 73 बार रन आउट कराया - क्या यह सही है?’’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने यह हजार बार कहा है, फिर से कहता हूं - मैं एस वॉ से बिलकुल भी नफरत नहीं करता। आपकी सूचना के लिये बताऊं तो मैंने उन्हें हाल में अपनी सर्वकालिक आस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें शामिल किया था। मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, उनमें स्टीव निश्चित रूप से सबसे स्वार्थी क्रिकेटरों में शमिल थे और यह आंकड़ा।’’ जब वॉ से पूछा गया कि वार्न फिर उन्हें निशाना बना रहा है तो उन्होंने इसे विशेष महत्व नहीं दिया।

विश्व कप विजेता कप्तान ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘लोग कहते रहते हैं कि यह झगड़ा है। लेकिन मेरे हिसाब से झगड़ा दो लोगों के बीच होता है। मैंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की ही बात है।’’

यह जगजाहिर है कि वार्न और वॉ के बीच रिश्ते इतने अच्छे नहीं थे। पहले वार्न ने अपनी आत्मकथा में कहा कि उनकी वॉ के प्रति सम्मान तब कम हो गया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 टेस्ट श्रृंखला में उन्हें टीम से बाहर कर दिया था जब आस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से पिछड़ रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर