स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस दौरान कुमार संगकारा का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

Steve-Smith-Australia
स्टीव स्मिथ  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • 151 टेस्ट पारी में स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 8 हजार टेस्ट रन
  • तोड़ा कुमार संगकारा का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले स्मिथ हैं सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

लाहौर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान इतिहास रच दिया। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगकारा का 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

तोड़ा कुमार संगकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
32 वर्षीय स्टीन स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में हसन अली की गेंद पर चौका जड़कर यह मुकाम हासिल किया। स्मिथ ने करियर के 85वें टेस्ट की 151वीं पारी खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वहीं कुमार संगकारा ने 91वें टेस्ट की 152वीं पारी में 8 हजार रन पूरे किए थे। 

इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने टेस्ट करियर की 154वीं पारी खेलते हुए 8 हजार रन के आंकड़े को पार किया था। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स को इसके लिए 157 और राहुल द्रविड़ को 158 टेस्ट पारियां खेलनी पड़ी थीं।

ऐसा है स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड 
स्टीव स्मिथ ने करियर में (खबर लिखे जाने तक) खेले 85 टेस्ट की 151 पारियों में 60.17 की औसत से 8002* रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने तीन दोहरे शतक भी अपने नाम किए। 

इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ 8 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग(13,378), ऐलन बॉर्डर(11,174), स्टीव वॉ(10,927), माइकल क्लार्क( 8,643), मैथ्यू हेडेन(8,625), मार्क वॉ(8,029) इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।  
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर