स्टुअर्ट बिन्नी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन रहा सबसे यादगार

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य रहे ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

Sturat Binny
स्टुअर्ट बिन्नी  
मुख्य बातें
  • 37 वर्षीय स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
  • साल 2015 के आईसीसी वर्ल्डकप की टीम में थे शामिल
  • बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में किया था करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन

नई दिल्ली: साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य रहे ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथमश्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। 

बिन्नी ने अपने करियर का सबसे यादगर प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपनी गेंदबाजी के दम पर किया था। उन्होंने साल 2014 में ढाका में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 4.4 ओवर में बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों के विकेट चटकाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने महज 4 रन खर्च किए थे और 2 ओवर मेडन भी फेंके थे। 

साल 2014 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
37 वर्षीय बिन्नी ने साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में करियर का पहला वनडे खेला था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2014 में उन्हें टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला था। वहीं साल 2015 में जिंबाब्वे हरारे में टी20 डेब्यू किया था। आखिरी बार बिन्नी साल 2016 में टीम इंडिया की जर्सी में अमेरिका के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में खेलते नजर आए थे। 

ऐसा रहा भारत के लिए प्रदर्शन
बिन्नी ने भारत के लिए खेलते हुए 6 टेस्ट की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन रहा ये पारी उन्होंने डेब्यू टेस्ट की दूसरी इनिंग में खेली थी। यही उनके टेस्ट करियर का एकलौता टेस्ट शतक रहा। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 टेस्ट में 3 शतक झटके।  24 रन देकर 2 विकेट उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 14 मैच में 28.75 की औसत से 230 रन बनाए और इसी दौरान 21.95 की औसत से 20 विकेट भी झटके। 4 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ और करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन रहा। वहीं 3 टी20 मैच में उन्होंने 35 रन बनाए और 1 विकेट लिए। 

कर्नाटक के लिए 95 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए बिन्नी ने 148 विकेट लिए और 4796 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी में सर्वाधिक स्कोर 189 रन रहा जबकि गेंदबाजी में उन्होंने एक पारी में 49 रन देकर 5 विकेट लिए। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर