आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दान की बड़ी रकम, डेविड वॉर्नर ने किया सलाम

SRH donates in PM Cares fund: आईपीएल की एक और टीम ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने बड़ी रकम का दान किया जिसे उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी सराहा है।

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा दान
  • पीएम केयर्स फंड में दान करने वाली तीसरी आईपीएल टीम
  • कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी ट्वीट करके किया सलाम

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरे देश से लोगों ने आर्थिक रूप से सरकार की मदद करने का फैसला लिया और नतीजे भी दिखाई दिए। तमाम हस्तियों, संस्थाओं, उद्योग घरानों और आम लोगों ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया है। ये सिलसिला लगातार जारी है। इस फेहरिस्त में ताजा नाम है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद।

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये का योगदान दिया है। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये योगदान दे रहा है।’

टीम के इस फैसले के बाद उसके दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी इस कदम की तारीफ की है। वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘सन टीवी समूह का ये कदम सराहनीय है।’

गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है। इसके अलावा देश के तमाम खिलाड़ियों ने भी अपना-अपना योगदान दिया है। तमाम हस्तियों में सबसे ऊपर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम रहा जिन्होंने 25 करोड़ रुपये दान किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर