नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम का खुलासा किया और कहा कि उन्हें इस क्रम पर खेलने में मजा आता है। यादव ने कहा कि वो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। सूर्यकुमार यादव को आईपीएल के दौरान अलग-अलग क्रम पर आजमाया गया था। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर सूर्या को बतौर ओपनर आजमाया गया। हाल ही में संपन्न एशिया कप में सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर भेजा गया था।
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सभी बैटिंग क्रम पर खेलना अच्छा लगता है,लेकिन उनका मानना है क नंबर-4 उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्रम है। यादव ने कहा, 'मुझे हर बल्लेबाजी क्रम पर खेलना पसंद है: 1, 3, 4, 5। मेरा मानना है नंबर-4 मेरे लिए अच्छी पोजीशन है। जिस स्थिति में मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, वहां खेल को नियंत्रित करने की अनुमति मिलती है। मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं जब सात से 15 ओवर के बीच खेलता हूं। मैं उस चरण में सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज का मानना है कि टी20 गेम में सबसे महत्वपूर्ण समय आठ से 14 ओवर के बीच का होता है। उन्होंने कहा, 'मैंने कई मैच देखे जहां टीमों का शानदार पावरप्ले रहा और फिर पारी का शानदार अंत किया। मगर मेरा मानना है कि टी20 गेम में सबसे महत्वपूर्ण समय आठ से 14 ओवर के बीच का समय होता है। आपको उस समय दम लगाना होता है और जोखिम भरा शॉट नहीं खेलता।'
सूर्या अपने अनोखे शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं और वो बल्लेबाजी करते समय दो पोजीशन पर निशाना साधते हैं। भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'मैं कवर के ऊपर और प्वाइंट के पास से कट शॉट खेलने पर ध्यान देता हूं। तेजी से दौड़ना और स्कोरबोर्ड को चलाते रहना ताकि 15वें ओवर के बाद फिनिशर्स को मैच खत्म करने में तकलीफ नहीं हो। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इसमें खेलने में मजा आता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल