IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने दिल खोलकर की बात, बताया श्रीलंका के खिलाफ कैसा होगा उनका खेल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 06, 2021 | 22:09 IST

Suryakumar Yadav on India vs Sri Lanka ODI and T20I series: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज से पहले खुलकर अपने दिल की बातें सामने रखीं।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत बनाम श्रीलंका वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज
  • सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ उनका खेल कैसा होगा, कैसी होगी भूमिका
  • मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में धूम मचाने वाले सूर्युकमार ने भारत के लिए भी मचाया है धमाल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह ‘शांत और एकाग्र’ रहने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंका दौरे पर सीखने को लेकर उत्सुक होने के साथ ‘नये सिरे से शुरूआत’ करने की कोशिश करेंगे। सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में पदार्पण पर शानदार अर्धशतक लगाया था। वह शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गयी भारत की दूसरे दर्जे की टीम का हिस्सा हैं। यह टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी।

कोई दबाव नहीं, तो कोई मजा नहीं

मुंबई के इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दबाव होगा, क्योंकि अगर कोई दबाव नहीं हो, तो कोई मजा नहीं आयेगा। यह एक बड़ी चुनौती होगी और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं।’’ सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या पदार्पण श्रृंखला में सफल रहने से उन्हें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है, वह (इंग्लैंड के खिलाफ पहली श्रृंखला) एक पूरी तरह से अलग चुनौती थी और एक बल्लेबाज के तौर पर हर बार जब आप अंदर (मैदान में) जाते हैं, तो एक अलग खेल खेलते हैं, आप हर बार नयी शुरुआत करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यहां भी मुझे सिफर से शुरू करना है। वह एक अलग श्रृंखला थी और यह एक अलग श्रृंखला है, लेकिन चुनौती वैसी ही है। मुझे मैदान में जाकर उसी तरह प्रदर्शन करना है, जैसा मैंने किया था।’’

द्रविड़ की देख-रेख में खेलने को बेताब

सूर्यकुमार ने कहा कि वह पहली बार द्रविड़ की देख-रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हर किसी के लिए एक शानदार अवसर है, इस स्थिति (महामारी) के बीच यात्रा करना एक बड़ी चुनौती है। दौरे की सबसे अच्छी बात यह है कि राहुल (द्रविड़) सर आपके आसपास रहेंगे। मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उनके साथ यह मेरा पहला दौरा है। मैंने कई खिलाड़ियों से बहुत कुछ अच्छा सुना है कि वह इस भूमिका में बात करते हैं तो बहुत शांत और एकाग्र होते हैं।’’

मुंबई इंडियंस वाली भूमिका ही निभाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ भी उनकी भूमिका वैसी ही होगी जैसी फ्रेंचाइजी के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं वही कर रहा हूं जो मैंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किया है। जब मैंने पदार्पण किया तो वही किया। मैंने कुछ अलग नहीं किया, सब कुछ वैसा ही था।’’

रणतुंगा के बेतुके बयान पर प्रतिक्रिया

इस टीम को दूसरे दर्जे की भारतीय टीम कहे जाने पर जब यादव से पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम यहां कुछ लुत्फ उठाना चाहते है। हम इस श्रृंखला का आनंद लेने और यहां से बहुत सारी सकारात्मक चीजें लेने के लिए हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर