Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच होगी 'बादशाहत' की जंग

क्रिकेट
Updated Oct 23, 2019 | 20:05 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कर्नाटक और तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। 

Tamil Nadu
तमिलनाडु टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कर्नाटक और तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में रखा कदम
  • कर्नाटक ने सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को हराया
  • तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में गुजरात को मात दी

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने बुधवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत जीत दर्ज की। कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जहां छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में गुजरात को पांच विकेट से हराया। कर्नाटक ने देकर चौथी बार जबकि तमिलनाडु ने छठी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। 

कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ को 49.4 ओवर में 223 रन पर रोक दिया। छत्तीसगढ़ के लिए अमनदीप खरे (78) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 102 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए। खरे के अलावा सुमित रुइकर (40), कप्तान हरप्रीत सिंह (25) और आशुतोष सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से वी. कौशिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रवीन दुबे, अभिमन्यु मिथुन और कृष्णप्पा गौतम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

छत्तीसगढ़ से मिले 224 रनों के लक्ष्य को कर्नाटक ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 88) और डी पड्डीकल (92) की शानदार पारियों के दम पर आसानी हासिल कर लिया। दोनों ने 30.5 ओवरों में 155 रनों की पार्टनरशिप कर कर्नाटक को मजबूत शुरूआत दी। राहुल ने 111 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगया जबकि पड्डीकल ने 98 गेंदों की पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे। पड्डीकल के आउट होने के बाद राहुल और मयंक अग्रवाल (नाबाद 47) ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

वहीं, तमिलनाडु और गुजरात के बीच हुआ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले बारिश से प्रभावित रहा। मैदान गीला होने के कारण मैच को 40-40 ओवरों का कर दिया गया था। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर महज 177 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए ध्रुव रावल (40) सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 37, चिंतन राजा (नाबाद 27) और भार्गव मेराई ने 20 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से एम. मोहम्मद ने तीन विकेट झटके। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, मुरूगन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, बाबा अपराजित, और एन नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाया।

गुजरात से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके दो विकेट महज 25 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद तमिलनाडु ने कुछ देर संभलकर खेल लेकिन टीम ने 100 रन तक पहुंचते-पहुंते अपने पांच विकेट खोए दिए। यहां से शाहरुख (नाबाद 56) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 27) ने मोर्चा संभाला और टीम को 39वें ओवर में जिताकर लौटे। शाहरुख ने 46 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि सुंदर ने अपनी पारी में 2 चौके मारे। इनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक (47) और अभिनव मुकुंद (32) ने भी अहम पारियां खेलीं। गुजरात के लिए कर्ण पटेल, पीयूष चावला, जयवीर परमार चिंतन राजा और अक्षर पटेल ने एक-एक हासिल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर