भारतीय टीम में खिलाड़ियों के साथ क्यों हो रहा एक्सपेरिमेंट? कप्तान रोहित शर्मा ने किया अपने प्लान का खुलासा

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 10, 2022 | 10:23 IST

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ हो रहे एक्सपेरिमेंट को लेकर अपनी राय रखी है। रोहित अब तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं।

Rohit Sharma
फाइल फोटो 
मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेट टीम जमकर मैच खेल रही है
  • इस साल भी भारत ने लगातार कई सीरीज खेलीं
  • भारत ने प्लेंइग इलेवन में खूब फेबरबदल किया है

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे साल भर क्रिकेट मैचों के आयोजन को देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ  (वैकल्पिक खिलाड़ियों बड़ा समूह) बनाना जरूरी है। पिछले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारत अपनी टीम में खिलाड़ियों के साथ लगातार प्रयोग कर रहा है, जिसमें चोट और कार्यभार प्रबंधन की भी भूमिका रही है। 

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘फॉलो द ब्लूज’ में कहा, ‘‘ हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए चोट और कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। ऐसे हमें खिलाड़ियों को ‘रोटेट’ करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इससे (रोटेट करने से) हालांकि हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में उतर कर खेलने का मौका मिलता है। इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो। यही वह योजना है जिसकी हम कोशिश कर रहे हैं।’’ रोहित ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप में टीम की अगुवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आगे के लिए क्या उम्मीद करूं लेकिन यह टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होने के बारे में है। कोच राहुल द्रविड़ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जब वह टीम के कोच बने तब हमने एक साथ बैठ कर टीम को आगे ले जाने योजना के बारे में चर्चा की थी।’’ रोहित ने कहा, ‘‘ उनकी (द्रविड़) सोच भी मेरी तरह ही है और इससे मेरा काम आसान हो गया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर