क्या पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी टीम इंडिया, जानिए इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 18, 2021 | 06:57 IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी जिसके बाद दो दशक से अधिक समय के बाद देश में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी।

Anurag Thakur
Anurag Thakur 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधित्व पर फैसला समय आने पर किया जाएगा क्योंकि पड़ोसी देश की यात्रा करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय टीमों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी जिसके बाद दो दशक से अधिक समय के बाद देश में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी।

ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में कई देश सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां जाने से इनकार कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते हुए खिलाड़ियों पर हमला भी हुआ है और यह बड़ा मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है।’’ ठाकुर ने कहा कि फैसला लेने की प्रक्रिया से गृह मंत्रालय को भी जोड़ा जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है।

भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सहमेजबानी करने वाला पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। हाल में सुरक्षा चिंताओं के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के द्विपक्षीय दौरे से हट गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर