T20 World Cup IND vs ENG Semi Final: क्या टॉस ने कर दिया हार जीत का फैसला? 

क्या भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस ने हार जीत का फैसला तय कर दिया है।

Rohit-Sharma-Jos-Buttler
रोहित शर्मा और जोस बटलर 

एडिलेड: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत हो रही है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

T20 World Cup IND vs ENG, LIVE SCORE: ताजा स्कोर अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें 

लेकिन क्या टॉस ने मैच में हार जीत का फैसला कर दिया है। पुराने रिकॉर्ड्स के मुताबिक एडिलेड के मैदान पर पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 में टॉस जीतने वाली टीम आजतक जीत हासिल नहीं कर सकी है। अगर ये सिलसिला गुरुवार भारत और इंग्लैंड के बीच भी जारी रहा तो 13 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिडंत टॉस में हार जीत के साथ ही तय हो गई है।
 

भारतीय टीम ने अपने लीग दौर में जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम को चोट की वजह से दो बदलाव के साथ मैदान में उतरना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान की फिल सॉल्ट और मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और अर्शदीप सिंह।

इंग्‍लैंड: जोस बटलर (कप्‍तान), एलेक्‍स हेल्‍स, फिलिप सॉल्‍ट, बेन स्‍टोक्‍स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्‍टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्‍स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर