'अगर भारत को हरा दिया तो हमारी टीम...', वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा के बड़े बोल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 17, 2022 | 11:10 IST

Temba Bavuma on India vs South Africa ODI Series: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है।

Temba Bavuma on IND vs SA ODI Series
तेम्बा बावुमा  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज
  • 19 जनवरी को खेला जाएगा पहला वनडे
  • द. अफ्रीका की कमान तेम्बा बावुमा के पास

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में जीत से घरेलू टीम के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। भारतीय टीम ने पिछली बार 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और छह मैचों की श्रृंखला में 5-1 से जीत दर्ज की थी। यह दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की पहली जीत थी।

'भारतीय टीम को हरा दिया तो हमें...'

‘डेली मेवरिक’ के मुताबिक बावुमा ने कहा, 'हमें भारत के खिलाफ अगली वनडे सीरीज में चीजों को ठीक करना होगा। 2018 की श्रृंखला में जो हुआ मैं उससे बहुत चिंतित नहीं हूं। मैं अपनी खेल शैली को स्थापित करने और अपनी रणनीति को अच्छे प्रभाव से लागू करने के बारे में अधिक चिंतित हूं।' उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। इससे आने वाले मैचों के लिए टीम बेहतर लय हासिल कर सकेगी।'

बावुमा भारत के खिलाफ हाल समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम का हिस्सा थे, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता। बावुमा ने कहा कि 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के अभियान ने टीम के तरीके और नजरिये को बदलने में मदद की। यूएई में हुए टी20 विश्व कप में पांच मैचों में चार जीत के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

यह भी पढ़ें: भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम, जानिए कब-कहां होंगे मुकाबले

'टीम ने नतीजों पर ज्यादा जोर नहीं दिया'

उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की सफेद गेंद वाली इस टीम के बारे में धारणाएं बदल रही हैं। पहले कहा जाता था कि हमारे पास स्पिन का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है और हमने विदेशी परिस्थितियों में संघर्ष किया। मुझे ऐसा लगता है कि हमने टी20 विश्व कप में कई लोगों को गलत साबित किया है।' उन्होंने कहा कि एकदिवसीय टीम को संयुक्त अरब अमीरात में हुए विश्व कप के दौरान टी20 टीम के प्रदर्शन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमारी टी20 टीम ने हाल के दिनों में जो हासिल किया है, उस पर ध्यान देना चाहिए। उस टीम ने नतीजों पर ज्यादा जोर नहीं दिया, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर