थिसारा परेरा ने जड़े 6 गेंदों में 6 छक्के, खेल डाली ताबड़तोड़, विस्फोटक और अविश्वसनीय पारी

Thisara Perera: श्रीलंका के स्‍टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने आतिशि पारी खेलकर इतिहास रच दिया। परेरा ने घरेलू टूर्नामेंट में लगातार छह छक्‍के जड़ने का कारनामा किया। परेरा ने केवल 13 गेंदों में 52 बनाए।

thisara perera
थिसारा परेरा 
मुख्य बातें
  • श्रीलंका के स्‍टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने घरेलू टूर्नामेंट में आतिशि पारी खेलकर तबाही मचाई
  • परेरा ने लगातार 6 गेंदों में छह छक्‍के जड़कर इतिहास रचा
  • परेरा एक ओवर में लगातार छह छक्‍के जमाने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं

कोलंबो: श्रीलंका के स्‍टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने रविवार को एक ओवर लगातार छह छक्‍के जड़कर इतिहास रच दिया। परेरा ने घरेलू क्रिकेट में लगातार छह छक्‍के जड़ने का कारनामा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आर्मी स्‍पोर्ट्स क्‍लब के लिए खेलते हुए ब्‍लूमफील्‍ड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। परेरा ने 13 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 8 हवाई फायर किए। उल्‍लेखनीय है कि परेरा के 52 में से 48 रन केवल बाउंड्री से बने। परेरा ने दिलहान कूरे को अपना शिकार बनाया, जिनके ओवर में उन्‍होंने लगातार 6 छक्‍के जड़ने का कमाल किया।

थिसारा परेरा की आतिशि पारी की बदौलत श्रीलंका आर्मी स्‍पोर्ट्स क्‍लब ने 41 ओवर में तीन विकेट खोकर 318 रन बनाए। इसके बाद ब्‍लूमफील्‍ड ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 रन बनाए थे कि तभी खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद खेल आगे जारी नहीं हो सका और यह मुकाबला बेनतीजा रहा। परेरा की व्‍यक्तिगत उपलब्धि बहुत खास रही, लेकिन मैच के नतीजे से उन्‍हें निराशा जरूर पहुंची होगी।

परेरा ने अपने नाम किया रिकॉर्ड

बता दें कि थिसारा परेरा ने एक ओवर में लगातार छह छक्‍के जड़कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। परेरा एक ओवर में छह छक्‍के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं। वैसे वह दुनिया के 9वें और 50 ओवर के मैच में लगातार छह छक्‍के जमाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर हर्शेल गिब्‍स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर के मैच में एक ओवर में लगातार छह छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड बनाया था। परेरा द्वारा बनाया गया अर्धशतक लिस्‍ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

याद दिला दें कि टीम इंडिया के युवराज सिंह और वेस्‍टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्‍के जड़ने का कीर्तिमान स्‍थापित किया था।

पेशेवर मैच में एक ओवर में छह छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं

  • गारफील्‍ड सोबर्स (फर्स्‍ट क्‍लास) 1968
  • रवि शास्‍त्री (फर्स्‍ट क्‍लास) 1985
  • हर्शेल गिब्‍स (वनडे) 2007
  • युवराज सिंह (टी20 इंटरनेशनल) 2007
  • रोस वाइटले (टी20) 2017
  • हजरतुल्‍लाह जजई (टी20) 2018
  • लियो कार्टर (टी20) 2020
  • किरोन पोलार्ड (टी20 इंटरनेशनल) 2021
  • थिसारा परेरा (लिस्‍ट ए) 2021

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर