नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई में टेस्ट सीरीज का रोमांच शुरू होगा। दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि दोनों टीमों ने विदेशी धरती पर जीत दर्ज करके यहां खेलने पहुंची हैं। इस सीरीज में खूब रन बनने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाजों की फौज है। टीम इंडिया के पास विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं तो इंग्लैंड की तरफ से जो रूट व बेन स्टोक्स से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हाल ही में श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक दोहरा शतक व सैकड़ा जमाया। इसी प्रकार भारतीय बल्लेबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया और इसे देखते हुए अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि आगामी सीरीज में रन की बरसात होते हुए देखने को मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किस भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए हैं।
नोट: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के पास आगामी टेस्ट सीरीज में इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका है। कोहली-पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5-5 शतक जमाए हैं। आगामी चार मैचों में इनके पास मोहम्मद अजहरूद्दीन से लेकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल