माउंट मॉनगनुई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई में दूसरा टी20 इंटरनेशनल दो खिलाड़ियों के लिए बेहद यादगार बन गया है। ये खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव और टिम साउथी। भारत के सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाया जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी की। टिम साउथी ने भारत के खिलाफ हैट्रिक लेकर श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
बता दें कि टिम साउथी ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। साउथी ने हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। उन्होंने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को लांग ऑफ में जेम्स नीशम के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए। अगली ही गेंद पर साउथी ने दीपक हुड्डा को शॉर्ट फाइन लेग पर लोकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर उन्होंने पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को लांग ऑन पर नीशम के हाथों कैच आउट कराकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी की।
इससे पहले टिम साउथी ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की पहली टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक ली थी। टिम साउथी ने इसी के साथ लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। साउथी और मलिंगा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक ली थी।
बता दें कि माउंट मॉनगनुई में भारत-न्यूजीलैंड मैच ने भी इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब एक बल्लेबाज ने शतक जमाया हो और एक गेंदबाज ने हैट्रिक ली हो। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। भारत के सूर्यकुमार यादव ने इसी मुकाबले में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल