County Cricket: मिडिलसेक्स से अलग हुई उमेश यादव की राह, भारतीय गेंदबाज का अब इस बात पर फोकस

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 17, 2022 | 13:37 IST

Umesh Yadav Ruled Out Of County Season: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव मिडिलसेक्स टीम के लिए नहीं खेलेंगे। वह चोट के कारण शेष काउंटी सत्र से बाहर हो गए हैं।

Umesh Yadav
उमेश यादव @Middlesex_CCC  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • उमेश यादव इंग्लैंड में चोटिल हो गए थे
  • उमेश का फोकस अब उपचार पर है
  • वह बेंगलुरु में अपना उपचार करा रहे हैं

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स की तरफ से ग्लोस्टरशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए और अब वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उपचार करा रहे हैं। मिडिलसेक्स ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि 21 अगस्त को रॉयल लंदन वनडे कब मैच के दौरान उमेश की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह उपचार कराने के लिए भारत लौट गए हैं।

आखिरी दो मैचों नहीं खेलेंगे उमेश

यह तेज गेंदबाज मिडिलसेक्स के लीसेस्टरशर और वारेस्टरशर के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, 'मिडिलसेक्स क्लब को यह घोषणा करते हुए खेद है कि हम जानते हैं कि उमेश यादव क्लब के साथ सत्र का समापन करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और चोटिल होने के कारण मिडिलसेक्स के काउंटी अभियान में आगे भाग नहीं लेंगे।'

यह भी पढ़ें: उमेश यादव की इस गेंद को सूंघ भी नहीं पाया विरोधी कप्तान, सब कर रहे हैं तारीफ

मिडिलसेक्स से जुलाई में जुड़े उमेश

भारत की तरफ से 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट और 75 वनडे में 106 विकेट लेने वाले 34 वर्षीय उमेश बीसीसीआई की टीम से अपनी चोट का आकलन करवाने और उचित उपचार लेने के लिए स्वदेश लौट आए। उमेश प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में खेलने के लिए जुलाई में मिडिलसेक्स से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें: दो साल बाद मैन ऑफ द मैच बनकर फूले नहीं समाए उमेश यादव, कही दिल की बात 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर