VIDEO: 153 किलोमीटर प्रति घंटा, उमरान मलिक ने पहले ही मैच में दिखाया स्पीड का कमाल, शुरुआती दो विकेट झटके

Umran Malik fastest ball, India vs New Zealand 1st ODI: भरत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक ने अपने करियर का पहला वनडे यादगार बना दिया। मलिक ने शानदार रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के दो शुरुआती विकेट चटकाए।

IND vs NZ 1st ODI: Umran Malik against New Zealand
IND vs NZ 1st ODI: Umran Malik against New Zealand  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मुकाबला
  • उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में दिखाया अपना दम
  • 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, चटकाए शुरुआती विकेट

IND vs NZ, Umran Malik performance in 1st ODI against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डेब्यू किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन मैच खेल चुके उमरान मलिक के लिए इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में छाप छोड़ने की बारी थी। वो आईपीएल में अपनी रफ्तार को लेकर चर्चा में आए थे और ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनकी रफ्तार का जमकर धमाल देखने को मिला।

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में डेब्यू का मौका दिया गया। उमरान टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार वनडे में उनको दीपक चाहर के ऊपर तरजीह दी गई और ऑकलैंड वनडे में खेलने के लिए मैदान पर उतारा गया। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने भी फैंस को निराश नहीं किया और अपनी स्पीड से कीवी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।

जम्मू-कश्मीर के इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने अपने पहले दो ओवरों में कई तेज रफ्तार गेंदें फेंकी। उन्होंने इन दो ओवरों में 143 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की गेंदें की, हालांकि इन दो ओवरों में उनको सफलता नहीं मिली। लेकिन तीसरे ओवर में उनको अपनी पहली सफलता मिल गई जब उन्होंने डेवोन कॉनवे को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इस गेंद की रफ्तार थी 153.1 किलोमीटर प्रति घंटा। ये इस मैच की सबसे तेज गेंद साबित हुई।

देखिए उमरान की उस तेज गेंद का वीडियो

कौन हैं उमरान मलिकः उमरान मलिक के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

जबकि 20वें ओवर में जब वो गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने डेरिल मिचेल को चौंकाया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने डीप बैकवर्ड पोइंट दिशा में मिचेल को दीपक हूडा के हाथों कैच कराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर