पुणे: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 254 रन की नाबाद पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। करियर के 26वें टेस्ट शतक को तहरे शतक में तब्दील करने का मौका उन्होंने छोड़ दिया। 601/5 के स्कोर पर उन्होंने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। विराट ने करियर का सातवां दोहरा शतक जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सातवें और दुनिया के 49 वें खिलाड़ी है। विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
इसी पारी के दौरान विराट ने एक और बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गति से 21 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने ये उपलब्धि करियर की 392वीं मैच खेलते हुए हासिल की। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज था। लारा 396 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर इस मुकाम पर पहुंचे थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 418 मैच में 21 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। ऐसे में विराट ने लारा और सचिन को एक साथ पछाड़ दिया।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 81 मैच की 138 पारियो में 7054 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 239 मैच की 230 पारियों में 11,520 रन बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में विराट 72 मैच की 67 पारियो में 2,450 रन बना चुके हैं। विराट ने 392 मैच की 435वीं पारी खेलकर 21,024 रन बना लिए हैं। विराट ने ये रन तकरीबन 57 की औसत लगभग 80 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल