नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली गई है। इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो एक साथ दो मुकाबले खेले जाते हैं। एक मैच दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है वहीं दूसरा दुनियाभर में फैले दोनों टीमों के फैन्स के बीच। पिछले साल 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में दोनों टीमें मैनचेस्टर में भिड़ी थीं। ऐसे में उस मैच में खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने पाकिस्तानी दर्शकों के व्यवहार का एक किस्सा साझा किया है।
विजय शंकर ने गुरुवार को खुलासा किया कि मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस हाइवोल्टेज मैच से ठीक एक दिन पहले एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों से भिड़ने की कोशिश की था। भारत आर्मी के पोडकास्ट में चर्चा करते हुए विजय शंकर ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई जब वो साथी खिलाड़ियों के साथ कॉफी पीने गए थे और उस दौरान पाकिस्तानी फैन्स ने आकर उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी।
पाकिस्तानी फैन ने दी थी जी भर के गालियां
विजय शंकर ने कहा, हममे से कुछ खिलाड़ी भारत पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले कॉफी पीने बाहर गए थे। लेकिन उसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन हमारे पास आया और सीधे गालियां देनी शुरू कर दी। तो वो मेरा भारत पाकिस्तान मैच को लेकर पहला अनुभव था। हमें उसका सामना करना था लेकिन वो हमें गालियां दे रहा था और सबकुछ रिकॉर्ड कर रहा था इसलिए हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हम केवल बैठकर देख सकते थे कि वो क्या कर रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल