पुणे: फॉफ डुप्लेसी कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है। विशाखापट्टनम में खेले गए तीन मैच की सीरीज पहले मैच में 243 रन से हार का सामना करने के बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में और करारी शिकस्त मिली है। पुण टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 137 रन के अंतर से अपने नाम किया। यह उसकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही विराट सेना ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में सातवीं बार किसी टीम को फॉलोऑन दिया था। 14 बार उन्हें ऐसा करने का मौका मिला लेकिन उन्हें सात बार ही ऐसा करना उचित समझा। ऐसे में फॉलोऑन देने के बाद विराट ने पांचवीं बार जीत हासिल की है। जबकि दो मैचों का बारिश की वजह से परिणाम नहीं मिल सका। विराट की कप्तानी में यह भारतीय टीम की पारी के अंतर से मिली आठवीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के अंतर से जीत हासिल कर विराट ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 8 मैच पारी के अंतर से जीते थे। विराट कोहली अब इस मामले में केवल एमएस धोनी से पीछे हैं जिन्होंने 9 बार पारी के अंतर से भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
पारी के अंतर से सबसे ज्यादा जीत
जीत कप्तान
9 एमएस धोनी
8* विराट कोहली
8 मोहम्मद अजहरुद्दीन
7 सौरव गांगुली
2 पाली उमरीगर
2 कपिल देव
2 राहुल द्रविड़
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल