सौरव गांगुली ने किया खुलासा डे-नाइट टेस्ट को लेकर विराट ने इतने समय में भरी हामी 

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे नाइट टेस्ट खेलने के बारे में हामी कितने समय में भरी।

Team Selection meeting
Team Selection meeting   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
  • पहली बार भारतीय टीम सफेद जर्सी में दूधिया रोशनी और पिंक बॉल के साथ खेलेगी टेस्ट क्रिकेट
  • 24 अक्टूबर को विराट और गांगुली के बीच हुई मुलाकात के दौरान हुआ इस बारे में फैसला

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय क्रिकट प्रशंसकों को कोलकाता में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार है। इडेन गार्डन्स में खेला जाने वाले मैच को डे-नाइट में तब्दील किया गया है। यह भारतीय टीम का पहला डे नाइट टेस्ट होगा। 

बड़ी टेस्ट टीमों में से भारत ही एकमात्र टीम थी जिसने अबतक डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला था। ऐसे में कोलकाता में 22 नवंबर को उसका खाता भी खुल जाएगा। पहले माना जा रहा था कि भारतीय टीम अपना पहले डे-नाइट टेस्ट साल 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर खेलेगी लेकिन योजनाएं परवान नहीं चढ़ सकीं। लेकिन सौरव गांगुली के बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद तस्वीर एक बार फिर बदल गई। बातचीत के दौरान गांगुली और विराट दोनों ने माना कि डे-नाइट टेस्ट भविष्य की राह है। ो

गांगुली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, उन्होंने(कोहली) ने ये महसूस किया कि टेस्ट मैच के दौरान मैदान से दर्शकों का नदारद रहना सही नहीं है। अब लोगों का जीवन और सामाज बदल गया है। अब आप टेस्ट मैच देखने के लिए ऑफिस नहीं छोड़ सकते। इसलिए समय के अनुरूप बदलाव बहुत जरूरी है। अधिकांश मौकों पर बदलाव अच्छे होते हैं। लेकिन कभी न कभी आपको कंफर्ट जोन से जबरन बाहर आने के लिए कहा जाएगा तो ऐसा करना बेहतर है।'

गांगुली से जब यह पूछा गया कि भारत डे-नाइट टेस्ट खेलने के बारे में निर्णय लेने में इतना लंबा वक्त क्यों लगा तो उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि इसके पीछे क्या कारण थे कि उन्होंने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने से क्यों इनकार कर दिया था। मेरी विराट से 24 अक्टूबर को मुलाकात हुई। एक घंटे लंबी इस मुलाकात के दौरान मेरा उनसे पहला सवाल यही था क्या हमें डे-नाइट टेस्ट खेलने चाहिए। तो तीन सेकेंड में उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि इस दिशा में आगे बढ़िए। मैं वाकई में नहीं जानता कि पहले क्या हुए और कौन से लोग उस निर्णय में शामिल थे। लेकिन मैंने पाया कि वो डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान स्टैंड्स खाली रहे। दर्शक मैदान पर मैच देखने नहीं आए। इसीलिए विराट कोहली की अगुवाई वाले थिंकटैंक ने डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए हामी भर दी। फिलहार भारतीय टीम आईसीसी विश्व चैंपियनशिप की अंक तालिका में लगातार दो सीरीज में जीत हासिल कर 240 अंक के साथ पहले स्थान पर चल रही है। वहीं दूसरी टीमें उससे बहुत पीछे है। यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश का भी सीरीज में सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहती है तो उसके 360 अंक हो जाएंगे और अंक तालिका में स्थिति और मजबूत हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर