मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व विकेटकीपर दिग्गज हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। भारत को दो बार विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने कहा, जीवन में कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं और मुझे लगता है कि यह वह एक लम्हा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमेशा वह व्यक्ति रहोगे जो बस में आखिरी सीट पर बैठता है।
उन्होंने कहा, हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती और आपसी समझ है, क्योंकि हम हमेशा समान भूमिका, समान लक्ष्य के लिए खेले जो टीम को जीत दिलाना था। आपके नेतृत्व में, आपके साथ खेलना सुखद रहा। आपने मुझ पर विश्वास दिखाया जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। मैंने पहले भी यह कहा है, मैं दोबारा यह कहूंगा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।
इसके अलावा विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो वीडियो साझा करते हुए अपने और धोनी के बीच संबधों को परिभाषित करने की कोशिश की। विराट ने ट्वीट करके लिखा, इन लम्हों के लिए शुक्रिया कप्तान, मैं अपने बीच के आपसी विश्वास, सम्मान और समझ को शब्दों में नहीं बता सकता। इसे समझाने के लिए ये दो वीडियो काफी हैं जिन्हें मैं आज साझा कर रहा हूं। पहला वीडियो अच्छी तरह ये समझाता है कि वो कौन हैं सबसे ज्यादा दवाब के वक्त में सबसे ज्यादा नि:स्वार्थी...
विराट ने आगे कहा, दूसरे वीडियो में उन्होंने मुझे आवाज लगाई और मैं अपना सिर नीचे करके भाग गया! यह एक दूसरे के प्रति विश्वास और समझ को बताता है यह कोई संयोग नहीं है। जब दो व्यक्ति एक दूसरे के से जुड़ते हैं तो अपने आप ये विकसित हो जाता है। हम दोनों का विजन एक ही थी वो था टीम इंडिया की जीत! इन यादों के लिए शुक्रिया एमएस धोनी।
दुनिया ने सफलताएं देखीं मैंने उस इंसान को देखा
विराट ने शनिवार को भी धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद भावुक ट्वीट किए थे। विराट ने कहा, 'हर क्रिकेटर को एक दिन अपना सफर समाप्त करना होता है। लेकिन फिर भी जब कोई ऐसा इंसान ये फैसला लेता है जिसको आपने बेहद करीब से जाना हो, आप खुद भी भावुक हो जाते हो। जो आपने देश के लिए किया है वो हमेशा देशवासियों के दिलों में रहेगा।'
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'मेरे दिल में आपसी सम्मान और प्यार जो आपसे हासिल किया वो हमेशा मौजूद रहेगा। दुनिया ने सफलताएं देखी हैं, मैंने उस इंसान को देखा है। हर चीज के लिए शुक्रिया कप्तान। मेरा तुमको सलाम।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल