'इस पर विचार करना जरूरी': इतिहास रचने से चूके तो विराट कोहली ने इशारों-इशारों में आईसीसी को दी चेतावनी

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 24, 2021 | 13:31 IST

Virat Kohli on WTC Finals: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बेस्‍ट ऑफ थ्री का समर्थन किया। कप्‍तान कोहली ने कहा कि इस पर विचार होना चाहिए।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने बेस्‍ट ऑफ थ्री फाइनल की सलाह दी
  • भारतीय कप्‍तान ने कहा कि एक मैच निर्धारित नहीं करेगा कि हमारी टीम खराब खेली
  • न्‍यूजीलैंड ने भारत को डब्‍ल्‍यूटीसी में 8 विकेट से मात दी

साउथैम्‍प्‍टन:  मुख्य कोच रवि शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं बल्कि 'बेस्ट ऑ थ्री फाइनल' के जरिये होना चाहिये। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके सीरीज जीती, लेकिन न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में उसे आठ विकेट से हरा दिया।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो। अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेले और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं। मैं यह नहीं मानता।'

शास्त्री ने टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की बात की थी। कोहली ने कहा, 'भविष्य में इस पर विचार किया जाना चाहिये। तीन मैचों में प्रयास होते हैं, उतार चढ़ाव होते हैं , हालात बदलते हैं। गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है। इसके बाद पता चलता है कि सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है।' इस तरह भारतीय कप्‍तान ने आईसीसी को इशारों-इशारों में चेतावनी दे दी कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के प्रारूप में आगे सुधार जरूर होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से मिली हार उनकी टीम की दो साल की उपलब्धियों का सही चित्रण नहीं करती। उन्होंने कहा, 'हम इस नतीजे से परेशान नहीं है। हमने पिछले तीन चार साल में अच्‍छा प्रदर्शन किया है।  यह मैच हमारी क्षमता और काबिलियत का सही चित्रण नहीं करता।'

व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में तीन मैचों का फाइनल आईसीसी के लिये मुश्किल होगा। कोहली ने कहा कि लोगों को याद रहना चाहिये कि यह कठिन सीरीज थी, महज एक फाइनल नहीं। उन्होंने कहा, 'इस पर बात होनी चाहिये। इसलिये नहीं कि हम जीत नहीं सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिये यह गाथा यादगार होनी चाहिये।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर