क्‍या शिखर धवन और रोहित शर्मा युवाओं के लिए बनाएंगे जगह? विराट कोहली ने किया खुलासा

क्रिकेट
Updated Aug 05, 2019 | 11:21 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

167 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना सकी थी कि तभी बारिश के कारण खेल रुक गया। क्रुणाल पांड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

krunal pandya and virat kohli
क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP

फ्लोरिडा: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। पांड्या-जडेजा की पारियों की बदौलत भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस प‍द्यति के आधार पर 22 रन से मुकाबला व सीरीज अपने नाम की। फ्लोरिडा की धीमी पिच पर रन बनाना मुश्किल लग रहा था, तब जडेजा-पांड्या ने कीमो पॉल द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे।

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'शुरुआत में पिच बल्‍लेबाजों के लिए अच्‍छी नजर आ रही थी। नई गेंद बल्‍ले पर अच्‍छे से आ रही थी। हमने अच्‍छी नींव रखी। जडेजा और पांड्या ने शानदार फिनिश किया और हमें 160 रन के पार लगाया। हम जिस तरह बल्‍लेबाजी कर रहे थे उससे 180 रन के पार का स्‍कोर बनाना था, लेकिन पिच धीमी होती गई और हम इससे चूक गए।'

167 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना सकी थी कि तभी बारिश के कारण खेल रुक गया। 13 गेंदों में नाबाद 20 रन की पारी खेलने वाले क्रुणाल पांड्या ने फिर कमाल की गेंदबाजी की और 3.3 ओवर के अपने स्‍पेल में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑलराउंडर ने कहा कि बल्‍ले से बेहतर शो का असर उनकी गेंदबाजी पर भी पड़ा।

उन्‍होंने कहा, 'मैंने यही भूमिका आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी निभाई है। जब आप छठे या सातवें क्रम पर बल्‍लेबाजी करते तो कभी आपको अचानक शॉट खेलना होता कभी नहीं। आज मैं भाग्‍यशाली रहा कि दो अच्‍छे शॉट्स खेल पाया। जिस तरह मैंने गेंदबाजी की, उससे भी काफी खुश हूं। बल्‍लेबाजी का विश्‍वास यहां भी झलका। यह हमारा दूसरा मैच था, इसलिए मुझे पता था कि किस गति से गेंद आएगी। यह दो तरफा विकेट था। कभी गेंद रुक कर आ रही थी तो कभी फिसल रही थी। मैंने गेंद को आर्क में नहीं रखा और बाहर की तरफ गेंदबाजी की।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि जब आपके तेज गेंदबाज जल्‍दी विकेट निकाल कर दें तो हम मिडिल ऑर्डर को जल्‍दी आउट करें। वॉशिंगटन ने पिछले मैच में अच्‍छी गेंदबाजी की थी और इस मैच में इनका वही कमाल जारी रहा। भुवी विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज है। अच्‍छा लगा कि सभी ने प्रदर्शन किया।'

कोहली ने भी वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ की, जिन्‍होंने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है, जो उन्‍होंने पिंच हिटर सुनील नरेन के खिलाफ किया। युवा ऑलराउंडर ने राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की और अपना दमखम दिखाया। कोहली ने कहा, 'नई गेंद से शुरुआत करके जिस तरह सुंदर ने गेंदबाजी की, वह शानदार था। उन्‍होंने जिस तरह का धैर्य दिखाया वह कमाल था। वह फिट हैं और बल्‍ले से भी योगदान देना जानते हैं। वह हमारे लिए महत्‍वपूर्ण फैक्‍टर हैं।'

भारतीय टीम ने मौजूदा तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मैच गयाना में खेला जाएगा और भारतीय कप्‍तान का मानना है कि सीरीज जीत से टीम इंडिया के पास आखिरी मैच में प्रयोग करने का सुनहरा मौका मिला है। उन्‍होंने कहा, 'जीत हमेशा प्राथमिकता होती है। मगर सीरीज जीतने से कुछ खिलाडि़यों को मौका मिल सकता है। आईडिया हमेशा पहले जीतने का होता है। मगर शुरुआती दो मैच जीतने से हमारी ढाल तैयार हो चुकी है। गयाना में इससे पहले कभी नहीं खेला, लेकिन सीखने का शानदार अनुभव हासिल होगा।' यह देखना रोचक होगा कि क्‍या विराट कोहली तीसरे टी20 में शिखर धवन या फिर रोहित शर्मा में से किसी को बाहर बैठाकर युवाओं को मौका देंगे? भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच मंगलवार को गयाना में खेला जाएगा।

क्रिकेट/खेल की खबरें SPORTS/ CRICKET NEWS IN HINDI पर पढ़ें,  देश भर की अन्य खबरों के ल‍िए बने रह‍िए TIMES NOW HINDI के साथ। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर