'खिलाड़ियों को जोखिम में डालने से कोई फायदा नहीं होगा': विराट कोहली की प्रशासकों को सख्त नसीहत

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 23, 2021 | 19:47 IST

Virat Kohli on bio-bubble: टी20 विश्व कप में भारत-पाक मुकाबले से ठीक पहले एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने बायो-बबल के मुद्दे को उठाते हुए प्रशासकों को सख्त शब्दों में नसीहत दे डाली है।

Virat Kohli speaks on bio bubble ahead of IND vs PAK tie
Virat Kohli speaks on bio bubble ahead of IND vs PAK tie  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने एक बार फिर उठाया बायो-बबल का मुद्दा
  • खिलाड़ियों की सेहत को लेकर बोलते हुए प्रशासकों को दी सख्त नसीहत
  • टीम इंडिया के कप्तान ने भारत-पाकिस्तान मुहामुकाबले से पहले दिया बयान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए संतुलित दृष्टिकोण की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा करने के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) से ‘समय-समय पर विश्राम’ देने की जरूरत है। कोहली ने कहा कि महामारी के कारण क्रिकेट की कमी की भरपाई करने के लिए खिलाड़ियों की सेहत को जोखिम में डालने से खेल को कोई फायदा नहीं होगा।

कोहली ने टी20 विश्व कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ खेल और खिलाड़ियों को लेकर संतुलित दृष्टिकोण रखना जरूरी है। खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक देना महत्वपूर्ण है, जहां वे मानसिक रूप से तरोताजा हो सके और ऐसी परिस्थितियों में ढल सकें जहां फिर से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो। यह महत्वपूर्ण है।’’

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले इस सवाल को लेकर भड़क उठे कप्तान विराट कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘आगे चलकर यह जरूरी है कि इस बात पर विचार किया जाए। मैं समझता हूं कि लंबे समय से दुनिया में क्रिकेट नहीं हुआ, लेकिन इसकी भरपा ई के लिए अगर आप किसी खिलाड़ी को जोखिम लेने के लिए कहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट को इससे कोई फायदा होगा।’’ बायो-बबल से जुड़ी मुश्किल परिस्थितियों के कारण मानसिक तनाव दुनिया भर में चर्चा का विषय रहा है। इसने अंतरराष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है।

कोहली ने कहा कि कोई भी बायो-बबल में किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति का अंदाजा नहीं लगा सकता ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए खिलाड़ियों से इस मुद्दे पर बात करना जरूरी हो जाता है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत है कि उन्हें कहां रखा गया है, वे क्या चाहते हैं। आप व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बता सकते कि बायो-बबल में कौन मानसिक रूप से किस स्तर पर है। अगर आप पांच-छह लोगों (खिलाड़ियों) को खुश देखते हैं, तो आप यह निर्धारित नहीं कर सकते कि सभी 15-16 लोग (खिलाड़ी) ऐसा ही महसूस कर रहे हैं।’’

कप्तान कोहली ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुकाबले से पहले और क्या कुछ कहा, जानने के लिए क्लिक करें

कोहली ने हालांकि कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को प्रेरणा देता है। कोहली ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हमने अभी आठ टीमों के साथ आईपीएल खेला है, हर दिन एक नयी चुनौती थी, आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं। लेकिन इसके बावजूद इस (बायो-बबल के कारण तनाव) बारे में विचार करना जरूरी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर