गुवाहाटी टी-20 से पहले विराट कोहली का हुआ CAA के सवाल से सामना, दिला ऐसा जवाब

Virat Kohli's answer on CAA: गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के कप्तान का सीएए से जुड़े सवाल का सामना करना पड़ा। जिसका उन्होंने बेहद शानदार जवाब दिया।

Virat Kohli on CAA
Virat Kohli on CAA 

गुवाहाटी: असम में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीसीए के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तीन मैचों की सीरज का पहला मैच बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैच की पूर्व संध्या पर ऐसे सवाल का सामना हो गया जिसकी उन्हें बिलकुल भी अपेक्षा नहीं थी। 

आमतौर पर विराट कोहली राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखते हैं। वो किसी भी तरह के बेवजह के विवाद में नहीं कूदते हैं। लेकिन गुवाहाटी में पत्रकार वार्ता में उनका सामना सीएए से जुड़े सवाल से हुआ तो विराट ने बेहद सूझबूझ भरा जवाब देकर अपना पीछा इस सवाल से छुड़ा लिया। 

विराट ने सीएए से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा,  इस मामले पर मैं गैरजिम्मेदाराना तरीके से कोई बयान देना नहीं चाहता। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग तरह के विचार आ रहे हैं। मुझे इस मसले में पहले पूरी जानकारी हासिल करनी होगी कि इसके क्या मायने हैं और फिलहाल क्या स्थिति है। इसके बाद जिम्मेदारी के साथ मैं इस मसले पर अपनी बात रखूंगा।'

विराट ने असम में विरोध प्रदर्शन के बाद मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा, 'शहर पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें सड़कों पर किसी तरह की कोई परेशानी देखने को नहीं मिली।'

असम क्रिकेट संघ ने हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को खेले जाने वाले मैच में स्टेडियम के अंदर पर्स, मोबाइल फोन और वाहन की चाबी के अतिरिक्त अन्य किसी भी चीज को ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। इन चीजों के अलावा अन्य किसी भी सामग्री को लेकर आने वाला व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर