Virat Singh IPL 2020: बिक गया धोनी के घर का विराट, 10 गुना कीमत पर हैदराबाद ने किया अपने नाम   

Virat Singh IPL 2020: झारखंड के विराट सिंह को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईमान मिला है। उन्हें हैदराबाद ने 10 गुना कीमत पर अपनी टीम में अपनी टीम में शामिल किया है।

Virat Singh
Virat Singh  

कोलकाता: आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी के झारखंड़ के धाकड़ बल्लेबाज विराट सिंह को अपनी टीम में शामिल किया। 22 साल के विराट सिंह को 20 लाख रुपये के बेस प्राइज के अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली थी। ऐसे में उन्हें 1.9 करोड़ रुपये खर्च करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम कर लिया। 

विराट सिंह मूल रूप से बल्लेबाज हैं। वो बांए हाथ से बल्लेबाजी और और कामचलाउ लेग ब्रेक गेंदबादी करते हैं। हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में वो बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। 10 मैच की 10 पारियों में 57.16 के शानदार औसत और 142.32 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें पायदान में रहे। उनके बल्ले से इस दौरान 3 अर्धशतक निकले। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन रहा। ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि उनपर सभी टीमें मोटी बोली लगा सकती हैं। 

ऐसा रहा है टी-20 करियर
साल 2014 में घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट सिंह ने अब तक खेले 56 मैच की 56 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 35.27 की औसत और 124.45 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर