नई दिल्ली: टी नटराजन का राष्ट्रीय टीम में आना बड़ा अच्छा कदम साबित हुआ। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने शुरूआती ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की और फिर अंतिम ओवरों में भी कमाल बिखेरा। इसमें कोई शक नहीं कि नटराजन ने अपनी क्षमताओं से सभी को प्रभावित किया है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगले साल टी20 विश्व कप में नटराजन को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ भारतीय टीम में रखा जाना चाहिए।
जहां सीमित ओवर सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने बुमराह और शमी को समय-समय पर विश्राम दिया, वहीं नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को ज्यादा मौके मिले। इन सब में से नटराजन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। 28 साल के तेज गेंदबाज सफेद गेंद सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में उनकी शैली से प्रभावित सहवाग ने नटराजन को अगले साल टी20 विश्व कप के लिए शमी पर तरजीह दी।
सहवाग ने क्रिकेट टॉक शो में कहा, 'अगर बुमराह और भुवी के साथ नटराजन को मौका मिला, तो भारत के पास टी20 विश्व कप के लिए काफी मजबूत गेंदबाजी लाइन अप होगा। टी20 प्रारूप में एक गेंदबाज अगर आज कम रन दे रहा है तो कल उसकी सबसे ज्यादा धुनाई हो सकती है। मगर नटराजन हर काम बेहतर ढंग से कर रहे हैं, चाहे यॉर्कर हो या धीमी गति या फिर लेंथ गेंद। बुमराह में भी यही गुण हैं।'
तब तेज गेंदबाज का भारत के लिए खेलने का सपना जरूर था, लेकिन उन्हें एहसास नहीं था कि आगामी सालों में उनका सपना सच हो जाएगा। सहवाग ने कहा, 'नटराजन ने मुझे कहा था कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है, लेकिन उन्हें लगता नहीं था कि वह आईपीएल या भारत के लिए खेलने के लिए योग्य हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल