वीवीएस लक्ष्मण ने अभी से अपनी टी20 विश्व कप टीम के पत्ते खोले, बोले- ये 2 खिलाड़ी जगह पाने के हकदार

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 25, 2021 | 15:19 IST

वीवीएस लक्ष्मण ने अभी से अपनी संभावित टी20 विश्व कप टीम के पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने दो खिलाड़ियों को टीम में जगह का हकदार बताया है।

VVS Laxman
वीवीएस लक्ष्मण 

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।बाईस वर्ष के ईशान और 30 वर्ष के सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया। ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बनाये जबकि सूर्य ने चौथे और पांचवें टी20 में क्रमश: 31 गेंद में 57 और 17 गेंद में 32 रन बनाए।

'ईशान और सूर्यकुमार टीम में जगह के हकदार'

लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड ’ में कहा, 'यह काफी कठिन सवाल है क्योंकि हमने देखा है कि इस श्रृंखला में कई युवाओं ने मौके का पूरा फायदा उठाया है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन जिस तरह से ईशान और सूर्यकुमार ने अपनी पहली पारी में खेला, मुझे लगता है कि मेरी 15 खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में दोनों होंगे।' उन्होंने कहा, 'यह कठिन चयन है लेकिन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।'

'मुझे लगता है कुछ खिलाड़ी जगह बना सकते हैं'

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि अभी टी20 विश्व कप में काफी समय है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी टीम में जगह पा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अभी विश्व कप में काफी समय है। उससे पहले आईपीएल होना है। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी जगह बना सकते हैं और इसकी गुंजाइश है। अभी किसी को विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नहीं कहा जा सकता।' यह पूछने पर कि क्या भुवनेश्वर कुमार टीम में होंगे, बांगड़ ने कहा, 'बेशक। वह फिट है और फॉर्म में भी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर