वनिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास, बने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर 

Wanindu Hasaranga First Spinner to Claim Hat-Trick in ICC Men's T20 World Cup: श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके हैट्रिक झटककर अपना नाम टी20 वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया।

Wanindu-Hasranga
वनिंदु हसरंगा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • वनिंदु हसरंगा बने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले स्पिनर
  • इससे पहले ब्रेट ली और कर्टिस कैंफर जैसे तेज गेंदबाजों ने ली थी हैट्रिक
  • मौजूदा वर्ल्ड कप में ही कर्टिक कैंफर ने किया था चार गेंद में चार विकेट लेने का कारनामा

शारजाह: श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना नाम टी20 वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड बुक्स में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया। वो पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं। 

दो ओवर में पूरी की हसरंगा ने हैट्रिक
वनिंदु हसरंगा ने ये उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर हासिल की। इससे पहले उन्होंने पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करन को बोल्ड किया था। इसके बाद अपने अगले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर द. अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा और ड्वेन प्रिटोरियर को आउट करके हैट्रिक पूरी कर ली। 

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज
वनिंदु हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक झटकने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। साल 2007 में पहले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी। इसके बाद आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में चार गेंद में चार विकेट लेकर इतिहास रचा था। वो वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। अब इस स्पेशल ग्रुप में वनिंदु हसरंगा ने बतौर स्पिनर अपना नाम दर्ज करा लिया है। 

अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले तीसरे श्रीलंकाई 
श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले वनिंदु हसरंगा तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले साल 2016 में थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा( दो बार) 2017 और 2019 ने ये कारनामा किया था। 

वनडे और टी20 में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी
वनिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट में भी हैट्रिक झटक चुके हैं। वो वनडे और टी20 दोनों में हैट्रिक झटकने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ब्रेट ली, थिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वो इस स्पेशल हैट्रिक क्लब में एंट्री करने वाली तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।  

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर