'भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए बड़ी राहत', शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर पूर्व पाक कोच ने कसा तंज

Shaheen Afridi ruled out of Asia Cup 2022: पाकिस्‍तान को एशिया कप 2022 से पहले जोरदार झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफरीदी को पाकिस्‍तान के श्रीलंका दौरे पर चोट लगी थी।

Shaheen Afridi
शाहीन अफरीदी 
मुख्य बातें
  • शाहीन अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी
  • पाकिस्‍तान के पास एशिया कप के लिए 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 28 अगस्‍त को हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि शाहीन अफरीदी के आगामी एशिया कप से बाहर होने से भारतीय टॉप ऑर्डर को राहत की सांस मिलेगी। पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था, जहां पाकिस्‍तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। शाहीन अफरीदी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

हालांकि, भारतीय बल्‍लेबाजों को एशिया कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का सामना नहीं करना पड़ेगा। शाहीन अफरीदी घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। पाकिस्‍तान के पूर्व कोच वकार यूनिस ने इस बीच भारतीय टीम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'शाहीन अफरीदी की चोट भारतीय टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। दुखद है कि हम उन्‍हें एशिया कप 2022 में खेलते हुए नहीं देखेंगे। जल्‍दी फिट हो जाओ चैंपियन।'

पाकिस्‍तान के उप-कप्‍तान शादाब खान ने कहा कि आगामी टी20 टूर्नामेंट में टीम को शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी। हालांकि, खान ने उम्‍मीद जताई कि इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले अफरीदी फिट हो जाएंगे। शादाब के हवाले से कहा गया, 'शाहीन हमारे सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज। निश्चित ही हमें उनकी कमी खलेगी। यह दुर्भाग्‍य की बात है कि एशिया कप में वो हमारे लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। मगर हमें उम्‍मीद है कि वो भविष्‍य में सीरीज और वर्ल्‍ड कप के लिए फिट रहेंगे। हमें अच्‍छी क्रिकेट खेलनी होगी। हमारी टीम का कल्‍चर है कि हम कभी किसी टीम को हल्‍के में नहीं लेते।'

पाकिस्‍तान के पास एशिया कप के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण में चार खिलाड़ी हैं। पाकिस्‍तान के पास मोहम्‍मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और हैरिस रऊफ तेज गेंदबाजी विकल्‍प के लिए मौजूद हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्‍त को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर