झूलन गोस्वामी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रहा है बंगाल क्रिकेट संघ 

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविशेक डालमियां ने बताया है कि इडेन गार्डन्स में एक स्टैंड को झूलन गोस्वामी का नाम दिया जा सकता है। 

Jhulan-Goswami-with-Team
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ झूलन गोस्वामी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बंगाल क्रिकेट संघ झूलन को संन्यास के बाद बड़ा तोहफा देने की कर रहा है तैयारी
  • उनके नाम पर हो सकता है कोलकाता के इडेन गार्डन्स का एक स्टैंड
  • कैब ने इस सिलसिले के बारे में मजकर शुरू कर दी है तैयारी

कोलकाता: पूरी दुनिया में भारतीय महिला क्रिकेट का लोहा मनवाने वाली दिग्गज खिलाड़ियों में से एक झूलन गोस्वामी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही इस बात के कयास लगने लगे थे कि झूलन के करियर का यह आखिरी दौरा होगा और ऐसा ही हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झटके कुल 367 विकेट 
साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली झूलन गोस्वामी ने 20 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ होम ऑफ क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला। वो महिलाओं के वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज के रूप में विदा हुईं। उनके खाते में 255 विकेट 204 मैच में दर्ज हो गए। वहीं 12 टेस्ट मैच में उन्होंने 44 और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 56 विकेट अपने नाम किए। यानी 367 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकान के बाद उनके करियर का अंत हुआ।

नाम पर हो सकता है ईडेन गार्डन्स का एक स्टैंड 
बंगाल के चकदा में जन्मीं झूलन को चकदा एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ ने अपनी स्टार खिलाड़ी को संन्यास के बाद एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल क्रिकेट संघ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर रखने पर विचार कर रहा है।

कैब कर रहा है इस मसले पर विचार
39 वर्षीय  झूलन इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की और 30 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम की 3-0 के अंतर से सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की। इस बारे में कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, 'हम ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम झूलन के नाम पर रखने की सोच रहे हैं ।वह खास क्रिकेटर हैं और दिग्गज खिलाड़ियों में उनका नाम दर्ज है।'

झूलन के लिए कैब आयोजित करेगा विशेष समारोह
डालमिया ने आगे कहा, हम जरूरी अनुमति के लिये सेना से संपर्क करेंगे। हम वार्षिक दिवस पर उनके लिये विशेष सम्मान समारोह की भी योजना बना रहे हैं। कैब में हम महिला क्रिकेट को भी समान तवज्जो देते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही वह अलविदा कह रही है लेकिन हम चाहेंगे कि वह महिला आईपीएल में खेलें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर