PCB की BCCI को गीदड़ भभकी, कहा IPL के लिए नहीं होने देंगे ऐसा

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 24, 2020 | 11:24 IST

Asia Cup reschedule to accommodate IPL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने बीसीसीआई को एशिया कप के कार्यक्रम को लेकर चेतावनी दी है।

PCB
PCB 
मुख्य बातें
  • सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है एशिया कप 2020
  • भारत पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा कारणों से जाने से कर चुका है इनकार
  • एशिया कप के नए वेन्यू की हो रही है तलाश, लेकिन बीसीसीई आईपीएल के लिए तलाश रहा है नई विन्डो

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग कराने के लिये एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जतायेगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट यूएई में सितंबर में ही होगा।

उन्होंने जीटीवी समाचार चैनल से कहा, 'हमारा रुख एकदम साफ है। एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है।आईपीएल के लिये इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा।'

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि एशिया कप नवंबर दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिये मुमकिन नहीं है। यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिये रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।'

खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है।

खान ने कहा कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया ।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर