भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान 

West Indies T20 Squad for India tour: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

Kieron-Pollard
किरोन पोलार्ड( साभार ICC)  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ 16 फरवरी से कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेली जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शनिवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड के हाथों में होगी जबकि निकोलस पूरन उपकप्तान होंगे। वनडे टीम में शामिल किए गए शामराह ब्रूक्स, न्रुकमैव बोनर, केमार रोच जैसे खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। 

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। कप्तान किरोन पोर्लाड के अलावा रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर्स को टीम में जगह मिली है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श।

टी20 सीरीज का कार्यक्रम 
पहला टी20,  16 फरवरी, कोलकाता( इडेन गार्डन्स)
दूसरा टी20,  18 फरवरी, कोलकाता( इडेन गार्डन्स)
तीसरा टी20,  20 फरवरी, कोलकाता( इडेन गार्डन्स)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर