'वो मुझे नहीं चाहते थे': जब दादा ने सेलेक्‍शन मीटिंग में इरफान पठान को किया था रिजेक्‍ट

Irfan Pathan on Sourav Ganguly: इरफान पठान ने याद किया कि सीरीज खत्‍म होने तक सौरव गांगुली ने उन्‍हें कह दिया था कि वह उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर लेकर जाने में सहज नहीं है। इरफान पठान ने पूरा किस्‍सा सुनाया।

irfan pathan and sourav ganguly
इरफान पठान और सौरव गांगुली 
मुख्य बातें
  • इस ट्राई सीरीज में इरफान ने सबसे ज्‍यादा 10 विकेट चटकाए थे
  • इरफान ने कहा कि 2003 में गांगुली उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर नहीं ले जाना चाहते थे
  • इरफान पठान की उम्र के कारण उन्‍हें ले जाना नहीं चाहते थे गांगुली

नई दिल्‍ली: इरफान पठान 2003-04 के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर सुर्खियों में आए और उन्‍होंने अपने ऊपर से ध्‍यान हटने भी नहीं दिया। 19 साल के तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी के सहारे अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि, शुरुआत में तत्‍कालीन भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली को पूरा भरोसा नहीं था और वह इसलिए ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नहीं ले जाना चाहते थे। प्रिंस ऑफ कोलकाता दरअसल तेज गेंदबाज के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

इरफान पठान आखिरकार ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गए और 2003 में एडिलेड टेस्‍ट में डेब्‍यू किया, जहां उन्‍होंने पहली पारी में मैथ्‍यू हेडन का विकेट झटका। मगर फिर ट्राई नेशन सीरीज, जिसमें जिंबाब्‍वे भी शामिल थी, वहां इरफान का पूरा जलवा देखने को मिला। उस समय को याद करते हुए इरफान ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई दौरा किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं, विशेषकर उसके लिए, जो डेब्‍यू करने जा रहा हो।

इरफान पठान ने ट्राई नेशन सीरीज में 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। उन्‍होंने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना मुश्किल है। 19 साल की उम्र में वहां जाने पर आपको बहुत कुछ करना पड़ता है। मुझे याद है कि दादा ने दौरा समाप्‍त होने के बाद मुझे कहा, इरफान तुझे पता नहीं होगा, लेकिन मैं तुझे इस दौरे के लिए टीम में नहीं रखना चाहता था। मैं सेलेक्‍शन मीटिंग में नहीं कहा था। ऐसा इसलिए नहीं कि मैंने तुझे गेंदबाजी करते नहीं देखा था। मगर मैं 19 साल के लड़के को ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर नहीं ले जाना चाहता था। मगर जब मैंने तुम्‍हें देखा तो पूरा भरोसा हुआ कि बेहतर प्रदर्शन करेगा।'

गांगुली युवाओं का साथ देते थे

जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले इरफान पठान ने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़‍ियों का साथ देते हैं। उन्‍होंने कहा, 'दादा की सबसे अच्‍छी बात यह है कि अगर युवा खिलाड़ी अच्‍छा है तो वो उसकी मदद करते हैं। फिर मायने नहीं रखता कि वो कौन है और कहां से है। अगर गांगुली को लगा कि कोई युवा टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक रहा है, तो फिर वो किसी और चीज की चिंता नहीं करते।'

इरफान पठान का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 9 साल के करीब रहा। उन्‍होंने इस दौरान 29 टेस्‍ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान पठान ने कुल 301 विकेट चटकाए। वह 2007 वर्ल्‍ड टी20 के फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच भी थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर