एक ओवर में 7 छक्के और 220 रन की पारी खेलने वाले रुतुराज के बारे में खास बातें जानिए

Who is Ruturaj Gaikwad, Vijay Hazare Trophy, 7 Sixes in an over record: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मैच में महाराष्ट्र के कप्तान व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने ऐतिहासिक पारी को अंजाम दिया। उन्होंने दोहरा शतक जड़ा जिस दौरान एक ओवर में 7 छक्के भी जड़े।

Who is Ruturaj Gaikwad
रुतुराज गायकवाड़  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कौन हैं रुतुराज गायकवाड़?
  • आईपीएल से मिली पहचान, अब हर जगह धमाल को तैयार
  • विजय हजारे ट्रॉफी मैच के एक ओवर में 7 छक्के, बनाए 220 रन

Who is Ruturaj Gaikwad: कुछ साल पहले जब आईपीएल का आयोजन कोविड-19 की वजह से यूएई में आयोजित किया गया था, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ओपनर के रूप में एक ऐसा चेहरा उतारा था जिसको शायद ही कोई जानता था। वो बल्लेबाज थे युवा रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई और आगामी आईपीएल सीजन में वो सर्वाधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। अब इस खिलाड़ी ने भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ ऐसा कमाल किया है जिसने सबका दिल जीत लिया।

आईपीएल में धमाल के बाद रुतुराज को भारत की तरफ से एक वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका तो मिला लेकिन टी20 विश्व कप 2022 की टीम में उनकी जगह नहीं बनी। अब ये खिलाड़ी 50 ओवर प्रारूप के घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपना दावा ठोक रहा है। सोमवार को इसकी सबसे खास झलक देखने को मिली जब महाराष्ट्र के लिए उन्होंने नाबाद 220 रनों की कप्तानी पारी खेली जिसमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल थे। जबकि इसी दौरान पारी के 49वें ओवर में उन्होंने 7 छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला।

कौन हैं रुतुराज गायकवाड़?

  • रुतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे में हुआ था। उनके पिता डीआरडीओ में कर्मचारी थे। जबकि उनका मां एक शिक्षक हैं। उनके माता-पिता ने उन पर कभी भी पढ़ाई का बोझ नहीं डाला और क्रिकेट खेलने की छूट भी दी। वो पिंपरी चिंचवाड सिटी से पहले एक खिलाड़ी हैं जिसको भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला।
  • जब रुतुराज 13 साल के थे तब उनका दाखिला पुणे में दिलीप वेंगसरकर अकादमी में करा दिया गया था ताकि वो अपने खेल को और बेहतर बना सकें। साल 2010 में कैडेंस ट्रॉफी के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच बनकर उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी।
  • उन्होंने 2016-17 में महाराष्ट्र के लिए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया। साल 2019 की रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच की पहली पारी में 108 रन और दूसरी पारी में 76 रन जड़कर वो सुर्खियों में आ गए थे।
  • उसी साल मांडके ट्र्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ ने चार शतक जड़े और अब चयनकर्ताओं की नजरें भी उन पर टिक चुकी थीं। उसी साल इंडिया-ए के लिए खेलते हुए श्रीलंका-ए के खिलाफ नाबाद 187 रनों की पारी खेलने के बाद उनका कद और बढ़ गया।
  • उससे एक साल पहले वो तब विश्व स्तर पर एक पहचान बनाने में सफल रहे थे जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको आईपीएल 2019 की नीलामी में खरीदा।
  • आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 101 रनों की पारी खेली जो आईपीएल में उनका पहला शतक साबित हुआ।
  • आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी और उसमें रुतुराज का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 635 रन बनाए और उनको ओरेंज कैप व टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। चेन्नई ने उनको आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान 6 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया।
  • रुतुराज को जून 2021 में पहली बार टीम इंडिया की तरफ से खेलने का बुलावा मिला था। उनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम मेंं जगह दी गई। जून 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। वो अब तक 1 वनडे मैच में 19 रन और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 135 रन बना चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर