Who is Ruturaj Gaikwad: कुछ साल पहले जब आईपीएल का आयोजन कोविड-19 की वजह से यूएई में आयोजित किया गया था, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ओपनर के रूप में एक ऐसा चेहरा उतारा था जिसको शायद ही कोई जानता था। वो बल्लेबाज थे युवा रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई और आगामी आईपीएल सीजन में वो सर्वाधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। अब इस खिलाड़ी ने भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ ऐसा कमाल किया है जिसने सबका दिल जीत लिया।
आईपीएल में धमाल के बाद रुतुराज को भारत की तरफ से एक वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका तो मिला लेकिन टी20 विश्व कप 2022 की टीम में उनकी जगह नहीं बनी। अब ये खिलाड़ी 50 ओवर प्रारूप के घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपना दावा ठोक रहा है। सोमवार को इसकी सबसे खास झलक देखने को मिली जब महाराष्ट्र के लिए उन्होंने नाबाद 220 रनों की कप्तानी पारी खेली जिसमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल थे। जबकि इसी दौरान पारी के 49वें ओवर में उन्होंने 7 छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला।
कौन हैं रुतुराज गायकवाड़?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल