WI vs PAK 3rd T20I: वेस्‍टइंडीज-पाकिस्‍तान तीसरा टी20 भी बारिश से धुला, सिर्फ 8 गेंदों का हुआ खेल

West Indies vs Pakistan 3rd T20I: वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान के बीच आज गयाना में चार मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच था लेकिन एक बार फिर बारिश की वजह से ये मैच बेनतीजा खत्म हुआ।

west indies vs pakistan 3rd T20I score and updates
वेस्‍टइंडीज बनाम पाकिस्‍तान तीसरा टी20 भी बारिश के कारण रद्द हुआ  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वेस्‍टइंडीज बनाम पाकिस्‍तान तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच
  • तीसरा टी20 मैच भी बारिश की वजह से धुला, तीन में से दो मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहे
  • चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान को 1-0 की बढ़त

गयाना: वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने रविवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। वेस्‍टइंडीज ने 1.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। आंद्रे फ्लेचर 14* और क्रिस गेल 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन तभी जोरदार बारिश आई और खेल रोका गया। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हुआ और कई घंटों के इंतजार के बाद इसको रद्द करने का फैसला किया।

इसके साथ ही अब पहले टी20 के बाद तीसरा टी20 भी रद्द हो चुका है। सीरीज के दूसरे टी20 में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली थी, जिस जीत के जरिए अब चार टी20 मुकाबलों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज के पास 1-0 की बढ़त है। सीरीज का चौथा व अंतिम मैच 3 अगस्त (मंगलवार) को खेला जाएगा।

तीसरे टी20 में 8 गेंदों का ऐसा रहा हाल

पहली गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू आंद्रे फ्लेचर, कोई रन नहीं, बल्‍लेबाज ने फ्रंटफुट पर आकर गेंद को रोका।

दूसरी गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू आंद्रे फ्लेचर, 6 रन, फुल लेंथ की गेंद पर वाइड लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्‍का जड़ा।

तीसरी गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू आंद्रे फ्लेचर, 1 रन, मिडिल स्‍टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली। फ्लेचर ने डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया।

चौथी गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू क्रिस गेल, 0 रन, मिडिल स्‍टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली, गेल ने गेंदबाज की दिशा में शॉट खेला।

पांचवीं गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू क्रिस गेल, 1 रन, मिडिल और लेग स्‍टंप पर डाली गेंद, गेल ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर अपना खाता खोला।

छठी गेंद : मोहम्‍मद हफीज टू आंद्रे फ्लेचर, 1 रन, ऑफ स्‍टंप लाइन पर गुड लेंथ स्‍पॉट पर डाली गेंद, फ्लेचर ने डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया।

दूसरा ओवर मोहम्‍मद वसीम करने आए

पहली गेंद : मोहम्‍मद वसीम टू आंद्रे फ्लेचर, 0 रन, ऑफ स्‍टंप लाइन पर टप्‍पा खाकर अंदर की तरफ आई गेंद। फ्लेचर ने फ्रंटफुट पर आकर डिफेंस किया।

दूसरी गेंद : मोहम्‍मद वसीम टू आंद्रे फ्लेचर 6 रन, ऑफ स्‍टंप लाइन पर फुल लेंथ गेंद डाली, फ्लेचर ने आगे आकर हवाई फायर किया। लंबा छक्‍का।इसके बाद से बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग XI में एक-एक बदलाव किया था। वेस्‍टइंडीज के एविन लेविस इस मैच में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह आंद्रे रसेल की वापसी हुई थी। वहीं पाकिस्‍तान ने शाहीन शाह अफरीदी की जगह हैरिस राउफ को मौका दिया।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI:

वेस्‍टइंडीज - आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शेमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्‍डर, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्‍श और अकील हुसैन।

पाकिस्‍तान - मोहम्‍मद रिजवान (विकेटकीपर), शर्जील खान, बाबर आजम (कप्‍तान), फखर जमान, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मकसूद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्‍मद वसीम, उस्‍मान कादिर और हैरिस राउफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर