प्लेऑफ में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल खेलेंगे या नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया बड़ा अपडेट

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 08, 2021 | 13:44 IST

David Hussey on Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स के चीफ मेंटोर डेविड हस्सी ने धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि रसेल के आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना है।

Andre Russell
आंंद्रे रसेल (तस्वीर साभार- आईपीएल) 
मुख्य बातें
  • आंद्रे रसेल पिछले कई मैच नहीं खेल सके
  • उन्हें चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा
  • रसेल की अब जल्द वापसी हो सकती है

शारजाह: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मुख्य सलाहकार डेविड हस्सी ने कहा कि टीम के चोटिल ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ तक फिट होने की संभावना है। केकेआर ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रन से बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर दी है। उसका मुकाबला सोमवार को एलिमिनेटर में तीसरे स्थान की टीम से होगा। 

'आंद्रे रसेल फिटनेस टेस्ट हुआ'

हस्सी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उसका (रसेल) बुधवार को फिटनेस परीक्षण हुआ था और मुझे लगता है कि वह जल्द वापसी करेगा। वह प्लेऑफ में खेलने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है।' उन्होंने कहा, 'उसका खेलना केवल हमारे लिये ही नहीं टूर्नामेंट के लिये भी महत्वपूर्ण है। वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है।' दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि केकेआर ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। उसने लीग चरण में 14 मैचों में 14 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया तथा उसका रन रेट अन्य टीमों से बेहतर है।

'केकेआर का यूएई में भाग्य बदला'

हस्सी ने स्वीकार किया कि भारतीय चरण में संघर्ष करने के बाद केकेआर का यूएई चरण में भाग्य बदला। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के शुरू में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाये जैसी खेलना चाहते थे। ऐसे में बीच में कुछ समय मिलना हमारे लिये अच्छा रहा। इससे हम नये सिरे से रणनीति तैयार करने में सफल रहे।' केकेआर की इस सफलता के लिये उन्होंने मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'वह (मैकुलम) शांतचित होकर काम करते हैं और उनके पास टीम को आगे बढ़ाने की योजना है। उनका मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। वह प्रत्येक को यह अहसास दिलाते हैं कि वह टीम का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।'

'हम अच्छी साझेदारी निभा सकते थे'

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनका कोई भी बल्लेबाज राहुल तेवतिया का साथ नहीं दे पाया जिन्होंने एक छोर संभाल रखा था। सैमसन ने कहा, 'शारजाह उसका (तेवतिया) पसंदीदा मैदान है। उसे यहां बल्लेबाजी करना पसंद है। हम उसके साथ अच्छी साझेदारी निभा सकते थे। हम मैच को करीबी बना सकते थे। उसने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह चाहता था कि कोई उसका साथ दे और साझेदारी निभाये। हम ऐसा नहीं कर पाये और हमें मैच गंवाना पड़ा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर